Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav: बिहार की राजनीति के चिरपरिचित चेहरा और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला राजनीतिक बयानबाज़ी का नहीं, बल्कि उनके दिल की बात का है. तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया, जिससे इंटरनेट पर मानो भूचाल आ गया. हालांकि खास बात यह रही कि पोस्ट डालने के कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया.