लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के मामले में राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने बड़ा खुलासा किया है. सुभाष यादव ने तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सुभाष यादव ने कहा कि तेज प्रताप के खिलाफ हुई कार्रवाई के पीछे तेजस्वी यादव की राजनीति और छवि की चिंता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने सत्ता की खातिर अपने भाई को परिवार से अलग किया.
तेजस्वी पर बड़ा आरोप
सुभाष यादव ने कहा कि आखिर यह कार्रवाई हुई तो क्यों हुई? क्योंकि तेजस्वी यादव चाहते थे कि उनकी छवि पर कोई नुकसान न पहुंचे और राजनीति में उनको किसी तरह का नुकसान ना हो, उनके लिए सत्ता पहले है भाई का कोई मतलब नहीं. एक पिता या एक मां क्यों चाहेंगे कि उसका बेटा परिवार से बेदखल हो जाए, यह सब तेजस्वी की वजह से हुआ है.
उन्होंने कहा कि लालू परिवार को ऐसा नहीं है अभी पता चला. पिछले कई सालों से पता था फिर भी उन्होंने जबरन तेज प्रताप की शादी करवाई. सुभाष यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने यह जो कार्रवाई की है यह चुनाव को देखते हुए की है, उनके सिर्फ कह देने से कोई परिवार से अलग नहीं हो जाता. सुभाष यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने ऐश्वर्या के साथ भी धोखा किया और उस लड़की के साथ भी.
चुनावी साल में बढ़ी मुश्किलें
तेज प्रताप यादव के खिलाफ परिवार की ओर से की गई कार्रवाई ने चुनावी साल में राजद के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. बीजेपी और जेडीयू ने इस मुद्दे को अपने राजनीतिक फायदे के लिए उठाया है. अब देखना यह है कि यह विवाद बिहार की राजनीति और आगामी चुनावों पर क्या असर डालता है. तेज प्रताप यादव का यह मामला न केवल पारिवारिक रिश्तों की परतों को उजागर कर रहा है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप के एक पोस्ट से हिल गया लालू परिवार, ऐश्वर्या ने भी खोला मोर्चा, अब RJD को घेरने की तैयारी में BJP