पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर, जिसमें वह एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं. दावा किया गया कि यह युवती उनकी ‘गर्लफ्रेंड’ है. हैरानी की बात यह रही कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 24 मई 2025 (शनिवार) को साझा किया गया था. हालांकि, अब तेज प्रताप ने इस पूरी घटना पर अपनी सफाई पेश की है.
'मेरे सोशल मीडिया को हैक किया गया है' तेज प्रताप तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर कहा कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया है.
"मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें." उनका दावा है कि यह पूरा मामला न सिर्फ उनकी छवि को धूमिल करने के लिए रचा गया है, बल्कि चुनावी माहौल को भटकाने की भी कोशिश है.
सोशल मीडिया पर मज़ाक और तंज का दौर शुरू
हालांकि तेज प्रताप की सफाई के बावजूद, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस मसले को लेकर उनकी खिंचाई शुरू कर दी है. कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि जब अकाउंट हैक हुआ था तो इतनी जल्दी कैसे रिकवर हुआ? वहीं कुछ ने इस पूरी सफाई को चुनावी नाटक करार दिया.
एक यूजर ने लिखा:
"बार-बार डिलीट करेंगे, बार-बार पोस्ट करेंगे… जब बात कहनी थी तब बोले नहीं, अब जब सब देख चुके हैं, तब AI और हैक की बात कर रहे हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा "तेजू भइया, नशा थोड़ा कम किया करो… जनता अब बचकाने बहाने नहीं मानती. जब शादी करनी थी तब पंचनामा बंद नहीं हुआ, अब कह रहे हो बदनाम किया जा रहा है."
राजनीतिक माहौल में बयानबाजी तेज़
इस विवाद के बीच राजनीतिक हलकों में भी चर्चा गरमा गई है. माना जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, तेज प्रताप यादव को घेरने की कोशिशें और तेज होंगी. यह भी देखा जा रहा है कि वह खुद भी अक्सर ऐसे बयानों और पोस्ट्स से चर्चा में रहते हैं, जिससे कई बार विरोधियों को मौका मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: 12 साल से इस लड़की के साथ रिलेशन में हैं तेज प्रताप यादव, फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखी दिल की बात