वर्जिन अटलांटिक की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट VS301 को तकनीकी खराबी के कारण इस्तांबुल में आपात लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाने की पुष्टि की और बताया कि उड़ान के दौरान एक मामूली तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण फ्लाइट को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया.
एयरलाइन का बयान और सुरक्षा पर जोर
एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से एहतियात के तौर पर लिया गया था. फ्लाइट में आई ‘माइनर टेक्निकल इशू’ के कारण यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई. हालांकि, यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें इस्तांबुल एयरपोर्ट पर कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी और उनकी असुविधा के लिए खेद जताया.
लंबा इंतजार और वैकल्पिक विमान
आपात लैंडिंग के बाद यात्रियों को इस्तांबुल में लगभग 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. अंततः, एयरलाइन ने उन्हें दूसरे विमान से लंदन के लिए रवाना किया. विमान रात 10:55 (स्थानीय समय) पर उड़ान भरी और अगले दिन 00:15 (स्थानीय समय) पर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंचा.
एयरलाइन ने इस दौरान यात्रियों को सभी जरूरी जानकारी दी और उन्हें रिफ्रेशमेंट जैसी सुविधा भी प्रदान की. इसके अलावा, अगर किसी यात्री को इस दौरान अतिरिक्त खर्च हुआ, तो एयरलाइन ने उन्हें रसीदें संभालने और रिफंड क्लेम करने का निर्देश दिया.
कनेक्टिंग फ्लाइट्स और सुरक्षा
यात्रियों जिनकी कनेक्टिंग फ्लाइट्स थीं, उन्हें भी रीबुकिंग की सुविधा दी गई. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं. इस पूरी घटना के बाद एयरलाइन ने अपने यात्रियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः इजरायल ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग', ईरान के बाद यमन पर किया ताबड़तोड़ अटैक; 3 बंदरगाह तबाह