Anshul Kamboj In Manchester: भारतीय क्रिकेट को एक नया रत्न मिल गया है. उसका नाम अंशुल कंबोज है. तेज गेंदबाजों की इस नई पीढ़ी में अंशुल ने न सिर्फ अपनी गति से ध्यान खींचा है, बल्कि जिस बात ने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह है उनकी रणनीतिक समझ. और ये बात किसी आम क्रिकेट प्रेमी ने नहीं, बल्कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने खुद कही है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंशुल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सीधे-सीधे जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे रणनीतिक गेंदबाजों की श्रेणी में रखा है. यह तुलना सिर्फ गति या कौशल की नहीं, बल्कि उस गहरी समझ की है जो मैदान पर हर गेंद को योजना के तहत फेंकने की सोच रखती है.
चोटिल खिलाड़ियों के बीच मिला सुनहरा मौका
ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, और तेज गेंदबाज आकाश दीप व अर्शदीप सिंह की चोटों के बाद अंशुल को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. यह उनका अब तक का सबसे बड़ा अवसर है, जहां वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित कर सकते हैं.
अश्विन ने बताया, "अंशुल रणनीति को समझता है. मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है, और जब आप उनसे उनकी योजना पूछते हैं, तो वे सिर्फ यही कहते हैं कि ‘मैं खेल का आनंद लेना चाहता हूं. लेकिन अंशुल उससे अलग है. वह हर गेंद की सोच और क्रियान्वयन को लेकर स्पष्ट है. यही बात उसे खास बनाती है.”
जहीर और बुमराह जैसे 'थिंकिंग बॉलर' की परंपरा में नया नाम
अश्विन ने आगे कहा कि जहीर खान भी ऐसे ही गेंदबाज थे जो गेंद को सिर्फ फेंकते नहीं थे, बल्कि हर बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाकर गेंदबाजी करते थे. और हाल के समय में जसप्रीत बुमराह भी इसी सोच के साथ गेंदबाजी करते हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा, क्योंकि कौशल एक अलग चीज है. लेकिन अंशुल की सोचने की शैली और मैच सिचुएशन को पढ़ने की क्षमता, उसे इस लीग में शामिल करती है.”
आईपीएल में दिखा था टैलेंट
अंशुल कंबोज ने आईपीएल में जिस आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की थी, वह अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे ले जाने वाली है. उनकी लेंथ पर पकड़ और बल्लेबाज को पढ़ने की कला, पहले से ही विशेषज्ञों की नजरों में आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए जो भी जरूरी होगा, हम वो करेंगे', रूस से तेल खरीदता रहेगा भारत, EU को दिया दो टूक जवाब