4 दिन और हो गई रिजेक्ट... बिग बॉस में नहीं पसंद आ रहा लोगों को तान्या मित्तल का एटीट्यूड?

    बिग बॉस का मंच हमेशा से ही चर्चाओं और विवादों का गढ़ रहा है. हर सीजन में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो अपनी सादगी या बेबाकी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो शुरुआत से ही विवादों में घिर जाते हैं.

    Tanya Mittal Viewers rejected her fake attitude in big boss season 19
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस का मंच हमेशा से ही चर्चाओं और विवादों का गढ़ रहा है. हर सीजन में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो अपनी सादगी या बेबाकी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो शुरुआत से ही विवादों में घिर जाते हैं. इस बार बिग बॉस सीजन 19 में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है — तान्या मित्तल. शो के शुरू होते ही तान्या जिस तरह लाइमलाइट में आई हैं, उससे सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है. लेकिन यह लोकप्रियता पॉजिटिव नहीं, बल्कि निगेटिव वजहों से है.


    शो में एंट्री लेते वक्त तान्या ने खुद को एक “स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर” बताया था. इस टैग से दर्शकों को लगा कि तान्या एक शांत, साधारण और आध्यात्मिक सोच वाली लड़की होंगी. लेकिन पहले ही हफ्ते में उनके बयान और व्यवहार ने सभी को चौंका दिया. तान्या की कई बातों ने लोगों को खटकाया है. एक एपिसोड में उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को "बॉस" कहलाना पसंद है और उनका छोटा भाई तक उन्हें बॉस कहता है. उनका मानना है कि महिलाओं को इज्जत मांगनी पड़ती है, और वो उसका इंतज़ार नहीं कर सकतीं. जब घर की एक सदस्य कुनिका ने इस सोच पर सवाल उठाया, तो तान्या का जवाब और भी चौंकाने वाला था.

    बॉडीगार्ड्स और "शोऑफ क्वीन" का टैग

    एक और चर्चा का विषय बना तान्या का यह दावा कि उनके साथ हमेशा बॉडीगार्ड्स चलते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके बॉडीगार्ड्स ने महाकुंभ में 100 लोगों की जान बचाई थी. सोशल मीडिया पर इस दावे पर खूब मीम्स बन रहे हैं और यूजर्स तान्या को “शोऑफ क्वीन” कहकर बुला रहे हैं.

    दूसरे कंटेस्टेंट्स पर विवादित बयान

    सबसे ज्यादा नाराजगी तब सामने आई जब तान्या ने कहा कि उन्होंने साड़ी पहनकर बिग बॉस तक का सफर तय किया है, जबकि दूसरी लड़कियां आगे बढ़ने के लिए छोटे कपड़े पहनती हैं या कंप्रोमाइज करती हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया. यूजर्स का कहना है कि तान्या ने इस टिप्पणी के जरिए बाकी लड़कियों का अपमान किया है.

    दर्शकों की राय

    अब तक के एपिसोड्स में दर्शकों को तान्या का रवैया बनावटी और ओवरकॉन्फिडेंट लगा है. लोग कह रहे हैं कि तान्या खुद को जबरदस्ती खास दिखाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि उनकी कहानियों में कोई दम नजर नहीं आता. कुछ दर्शकों का मानना है कि वो बिग बॉस 19 की सबसे नेगेटिव कंटेस्टेंट बनकर उभर रही हैं.

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मां-बेटे जैसे रिश्ता में आई दरार, इस कंटेस्टेंट्स की चालाकी ने सबको किया हक्का-बक्का, सोशल मीडिया पर बवाल