Bigg Boss 19: मां-बेटे जैसे रिश्ता में आई दरार, इस कंटेस्टेंट्स की चालाकी ने सबको किया हक्का-बक्का, सोशल मीडिया पर बवाल

    Bigg Boss 19 Latest News: बिग बॉस सीजन 19’ में हर दिन कुछ नया ड्रामा और रोमांच देखने को मिलता है, लेकिन इस बार घर के अंदर चल रही साजिशें रिश्तों की डोर को कमजोर कर रही हैं.

    Bigg Boss 19 Tanya Mittal stabs Gaurav-Kunika friendship know more
    Image Source: Social Media

    Bigg Boss 19 Latest News: बिग बॉस सीजन 19’ में हर दिन कुछ नया ड्रामा और रोमांच देखने को मिलता है, लेकिन इस बार घर के अंदर चल रही साजिशें रिश्तों की डोर को कमजोर कर रही हैं. खासकर घर के सबसे प्यारे मां-बेटे के रिश्ते, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच खटास आ गई है. जहां पहले दोनों की बॉन्डिंग को दर्शक बेहद पसंद कर रहे थे, वहीं अब तान्या मित्तल की चतुराई ने इस रिश्ते में दरार डाल दी है.

    शो के शुरुआती दिनों में गौरव और कुनिका के बीच जो ‘मां-बेटे’ जैसा रिश्ता दिखा, वह सभी के दिल को छू गया था. कुनिका ने भी बार-बार कहा था कि गौरव उनके बेटे के बराबर हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में कभी भी चीजें ज्यों की त्यों नहीं रहतीं.

    गौरव-कुनिका की दोस्ती पर तान्या का छुरा

    तान्या मित्तल ने धीरे-धीरे कुनिका के मन में शक के बीज बोने शुरू कर दिए. उन्होंने कुनिका से कहा कि उनका सबसे करीबी रिश्ता गौरव से नहीं बल्कि खुद तान्या से है. शुरू में कुनिका ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब तान्या ने लगातार शंका जगाई, तो कुनिका का भरोसा टूटने लगा.

    गौरव की सफाई और कुनिका की प्रतिक्रिया

    नतीजा ये हुआ कि गौरव और कुनिका के बीच तीखी बहस हो गई. गौरव ने कुनिका को समझाने की कोशिश की कि तान्या तो बस गेम खेल रही है और उनका रिश्ता सच्चा है. लेकिन कुनिका का जवाब तीखा था, “मैं किसी की मां नहीं हूं, अगर कोई मुझे उस नजर से देखता है तो सामने आकर साफ कहे, पीठ पीछे बात कर के खेल न खेले.” इस बयान से साफ था कि अब उनके रिश्ते की नींव हिल गई है.

    तान्या की चालाकी और सोशल मीडिया पर बवाल

    इस बीच तान्या का असली रंग भी सामने आया. जीशान से बातचीत में तान्या ने खुलकर कहा कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काया है और इसे लेकर वह खुद भी काफी खुश हैं. इस चालाकी को देख दर्शक सोशल मीडिया पर भड़क उठे और कई लोगों ने तान्या को ‘विलेन’ कहकर निशाना बनाया.

    यह भी पढ़ें- TRP का खेल! गौरव खन्ना को लेकर ये फैसला ‘अनुपमा’ के मेकर्स को पड़ा भारी, जानें क्या है मामला