भारत से पाक तक... रैपर तल्हा अंजुम के भारतीय तिरंगा लहराने पर मचा बवाल, हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब; देखें VIDEO

    नेपाल में आयोजित एक बड़े म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पाकिस्तान के मशहूर रैपर तल्हा अंजुम ने लाइव परफॉर्मेंस के बीच भारतीय तिरंगा उठाकर न सिर्फ़ लहराया, बल्कि उसे गर्व के साथ अपने कंधों पर ओढ़कर स्टेज पर गाना भी पेश किया.

    Talha Anjum Sings Song hoist indian flag video went viral on social media
    Image Source: Social Media

    नेपाल में आयोजित एक बड़े म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पाकिस्तान के मशहूर रैपर तल्हा अंजुम ने लाइव परफॉर्मेंस के बीच भारतीय तिरंगा उठाकर न सिर्फ़ लहराया, बल्कि उसे गर्व के साथ अपने कंधों पर ओढ़कर स्टेज पर गाना भी पेश किया. यह पल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और पूरे दक्षिण एशिया में चर्चा का विषय बन गया.

    तल्हा अंजुम का नेपाल में हुआ कॉन्सर्ट हजारों संगीतप्रेमियों से भरा हुआ था. तभी अचानक उन्होंने भारतीय ट्राइकलर को हाथ में लिया और मंच पर लहराते हुए दर्शकों के सामने आए. इसके बाद उन्होंने उसी तिरंगे को कंधे पर रखकर अपना अगला ट्रैक परफॉर्म किया. उनकी सहजता और सम्मान ने भारतीय फैंस के दिल जीत लिए. कई लोगों ने इसे दोनों देशों के बीच सकारात्मक संदेश देने वाला कदम बताया.

    भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानियों की भड़ास

    हालांकि भारत के लिए दिखाए गए इस सम्मान ने पाकिस्तान के एक तबके को नाराज़ कर दिया. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन को लेकर लोग पहले ही आक्रोश में थे, ऐसे में एक पाकिस्तानी रैपर का भारतीय तिरंगा थामना उन्हें नागवार गुज़रा. पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई और तल्हा को लेकर गुस्सा ज़ाहिर किया जाने लगा.

    तल्हा अंजुम का करारा जवाब

    बढ़ती ट्रोलिंग के बीच रैपर तल्हा अंजुम ने चुप्पी तोड़ते हुए X पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने साफ कहा कि उनके दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है और उनकी कला सीमाओं से परे है. उन्होंने लिखा कि अगर तिरंगा लहराने से विवाद होता है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह चाहें तो इसे फिर से करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी सरकार, मीडिया या राजनीतिक प्रचार का दबाव नहीं मानते. तल्हा के इस स्टेटमेंट ने उनके समर्थकों को और मज़बूत बना दिया.

    कौन हैं तल्हा अंजुम?

    तिरंगे वाले वीडियो के वायरल होते ही लोग तल्हा अंजुम के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए. कराची के रहने वाले 30 वर्षीय तल्हा पाकिस्तान के टॉप रैप आर्टिस्ट्स में शुमार हैं. वह एक सफल सॉन्गराइटर भी हैं और उनकी लाइनों में सामाजिक मुद्दों से लेकर युवा भावनाओं तक की झलक मिलती है. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साल 2024 में तल्हा एक शॉर्ट फिल्म ‘कटार कराची’ से एक्टिंग में भी कदम रख चुके हैं.

    सोशल मीडिया पर बढ़ी बहस और उम्मीदें

    जहां पाकिस्तान के कुछ लोग तल्हा की आलोचना कर रहे हैं, वहीं भारत के युवा इस कदम को एकता और इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है—क्या कला वाकई सीमाओं को पार कर सकती है? तल्हा अंजुम का यह साहसिक कदम इस सवाल का एक मजबूत जवाब लगता है.

    यह भी पढ़ें: महेश बाबू पर पानी की तरह पैसा बहा रहे राजामौली, 1000 करोड़ से भी ज्यादा है फिल्म 'वाराणसी' का बजट