T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खड़ा हुआ कथित गठबंधन अब टूटता नजर आ रहा है. बांग्लादेश के समर्थन में खड़े होने का दावा करने वाला पाकिस्तान अब खुद पीछे हट गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस नहीं लेगा, चाहे बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर ही क्यों न हो जाए.
कुछ समय पहले तक यह चर्चा जोरों पर थी कि यदि बांग्लादेश सुरक्षा या राजनीतिक कारणों से टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करता है, तो पाकिस्तान भी उसके समर्थन में टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगा. हालांकि अब पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि PCB ने ऐसा कोई कदम उठाने से इनकार कर दिया है.
पाकिस्तान ने बहिष्कार की बात से किया किनारा
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के रुख को नैतिक समर्थन जरूर दिया था, लेकिन PCB के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट के बहिष्कार के लिए कोई ठोस वजह मौजूद नहीं है. एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट से हटना कभी भी वास्तविक विकल्प नहीं था.
PCB अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के सभी मुकाबले पहले से ही तटस्थ मैदान पर निर्धारित हैं, जहां सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. इसी वजह से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट से हटने का कोई औचित्य नहीं बनता.
PCB ने सोशल मीडिया की अफवाहों को नकारा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उसने कभी आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी नहीं दी थी. PCB का कहना है कि बहिष्कार की बातें केवल सोशल मीडिया तक सीमित थीं और उन्हें गलत तरीके से फैलाया गया.
PCB अधिकारियों के मुताबिक, बोर्ड का रुख शुरू से यही रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भागीदारी बनाए रखी जाए और किसी भी स्थिति में जल्दबाजी में बड़ा फैसला न लिया जाए.
ICC ने बांग्लादेश को दिया अंतिम अल्टीमेटम
बांग्लादेश के मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वोटिंग कराई, जिसमें 14 क्रिकेट बोर्ड ने भारत के समर्थन में मतदान किया, जबकि बांग्लादेश को केवल दो वोट मिले. इसके बाद ICC ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश को अपने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे.
ICC ने चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश इस शर्त को स्वीकार नहीं करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया जाएगा.
सरकार से मंजूरी के बाद होगा बांग्लादेश का फैसला
अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष इस पूरे मामले पर अपनी सरकार से चर्चा करेंगे. सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही यह तय होगा कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं. फिलहाल बांग्लादेश की स्थिति पूरी तरह अनिश्चित बनी हुई है.
ICC के फैसले पर पाकिस्तान में नाराजगी
ICC के फैसले को लेकर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही देशों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस फैसले पर निराशा जाहिर की है. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि ICC के अधिकांश फैसले भारत के पक्ष में जाते हैं.
कामरान अकमल का कहना है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू भारत के लिए बदले जा सकते हैं, तो बांग्लादेश को भी इसी तरह की सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ICC को सबसे ज्यादा राजस्व देता है, इसलिए फैसलों में उसका प्रभाव साफ नजर आता है.
ये भी पढ़ें- BBL: बेइज्जती की डर से पाकिस्तान भागे बाबर आजम! बीच में छोड़ा बिग बैश लीग, बेहद खराब रहा प्रदर्शन