नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के रूप में टी. दिलीप की वापसी हो गई है. बीसीसीआई ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंप दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप को एक साल का नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है और वे इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ होंगे, जो अगले महीने से शुरू हो रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि दिलीप को पिछले ही महीने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था. लेकिन अब उनकी वापसी रोहित शर्मा के अनुरोध पर हुई है. इस फैसले को लेकर BCCI की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
पहले हटाए गए, लेकिन फिर लौटे
टी. दिलीप को 2021 में भारतीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने आर. श्रीधर की जगह ली थी और पिछले तीन वर्षों में टीम के फील्डिंग स्तर में लगातार सुधार देखने को मिला.
हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनके कार्यकाल की समयसीमा खत्म हो गई थी. उन्हें मार्च 2025 तक एक्सटेंशन मिला था, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अचानक हटा दिया गया.
उनकी जगह असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे को अंतरिम रूप से फील्डिंग ड्यूटी सौंपी गई थी. लेकिन अब वही टेन डेस्काटे सहायक भूमिका में लौटेंगे और दिलीप एक बार फिर से मुख्य फील्डिंग कोच होंगे.
रोहित शर्मा ने दिलवाया ‘रीकॉल’
सूत्रों के मुताबिक, दिलीप की वापसी रोहित शर्मा की सिफारिश पर हुई है. भले ही रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हो, लेकिन BCCI के साथ उनकी बातचीत में उन्होंने दिलीप को टीम में बनाए रखने की खास तौर पर सिफारिश की.
यह इंगित करता है कि रोहित का प्रभाव अब भी टीम निर्माण में बरकरार है, और कोचिंग स्टाफ में उनके सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है.
कोचिंग में दिलीप का ट्रैक रिकॉर्ड
टी. दिलीप का कोचिंग करियर 2007 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में कोचिंग की भूमिका निभाई. भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल तकनीकी समझ और अनुशासन के लिए जाना गया है. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम की फील्डिंग इकाई ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम 6 जून को होगी रवाना
भारत की सीनियर टेस्ट टीम 6 जून को इंग्लैंड रवाना होगी. इससे पहले इंडिया-ए के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वे केंट में टीम होटल में रुके हैं.
BCCI ने हाल ही में शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. गिल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी करनी थी, लेकिन अब वे सीधे सीनियर टीम की कप्तानी से अपने नए अध्याय की शुरुआत करेंगे.
BGT की हार ने कोचिंग ढांचे पर उठाए सवाल
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार ने BCCI को कोचिंग स्टाफ पर पुनर्विचार करने को मजबूर किया. हालांकि भारत ने पहला टेस्ट पर्थ में 295 रन से जीता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी करते हुए शेष तीन मैचों में भारत को पराजित किया.
इस हार के बाद ही दिलीप को हटाया गया था, लेकिन अब उन्हीं के अनुभव पर दोबारा भरोसा जताया गया है.
ये भी पढ़ें- गाजा में खाने के लिए मची भगदड़; 3 की मौत, कई घायल, इजराइली सैनिकों ने किया था हवाई फायर