Arshad Khan Bowling: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी में मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अरशद खान ने अपने करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन किया. शनिवार, 6 दिसंबर को कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कॉम्प्लेक्स मैदान पर यह मुकाबला खेला गया. चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 134 रन बनाए. लेकिन यह आंकड़ा अरशद खान की घातक गेंदबाजी के बिना और भी ज्यादा बड़ा नहीं बन सकता था.
अरशद खान ने अपनी घातक रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के दम पर मैच की शुरूआत से ही विपक्षी टीम के बैकबोन को हिला दिया. पहले चार ओवर में उन्होंने चंडीगढ़ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. सिर्फ 16 रन पर तीन विकेट गिर गए, और ये तीनों शिकार उन्होंने अकेले किए. इस प्रारंभिक झटके ने चंडीगढ़ की टीम को मानसिक दबाव में डाल दिया और मध्य प्रदेश को मैच में बढ़त दिलाई.
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 7, 2025
4️⃣ Overs
1️⃣ Maiden
9️⃣ Runs
6️⃣ Wickets
Mohd. Arshad Khan produced the best ever bowling figures in #SMAT history.
He achieved the feat playing for Madhya Pradesh against Chandigarh in Kolkata 👏🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/qYYGlGVy3s@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9e5HyomVVn
19वें ओवर में जबर्दस्त प्रदर्शन
अरशद खान ने अपने प्रदर्शन को केवल शुरुआती झटकों तक सीमित नहीं रखा. 19वें ओवर में आते ही उन्होंने धमाका कर दिया. इस ओवर में उन्होंने तीन विकेट झटके, जिसमें गौरव पुरी और संयम सैनी को आउट करना शामिल था. यह ओवर उनके लिए विशेष था क्योंकि इसी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. ओवर के अंत में उन्होंने एक और विकेट लेकर अपना कुल शिकार छह कर लिया.
अद्भुत इकॉनमी रेट के साथ प्रदर्शन
अरशद की गेंदबाजी न केवल विकेट लेने में प्रभावी थी बल्कि रन रोकने में भी बेहद शानदार रही. अपने टी20 करियर में औसत रूप से 9.59 की इकॉनमी दर रखने वाले अरशद ने इस मैच में 24 गेंदों में सिर्फ 9 रन खर्च किए. यह केवल 2.25 की इकॉनमी रेट के बराबर था. चार ओवर में छह विकेट और इतनी कम रन दर ने चंडीगढ़ की बल्लेबाजी को पूरी तरह असहाय बना दिया.
मध्य प्रदेश की आसानी से जीत
अरशद खान की घातक गेंदबाजी के कारण चंडीगढ़ टीम 134 रनों तक सीमित रही. उनके लिए मनन वोहरा ने 52 और संयम सैनी ने 33 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने हर्ष गवली की नाबाद 74 और हरप्रीत सिंह के 48 रन की मदद से मात्र 14 ओवर में 135 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत से मध्य प्रदेश को ट्रॉफी की दौड़ में मजबूत बढ़त मिली.
टी20 में उभरते हुए सितारे
अरशद खान की यह गेंदबाजी केवल इस मैच तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि यह प्रदर्शन उन्हें घरेलू टी20 क्रिकेट के नए सितारे के रूप में स्थापित करता है. तेज गति, सटीक लाइन और मेंटल दबाव में विपक्षी टीम पर निरंतर हमला करना उन्हें भविष्य में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ा विकल्प बना सकता है.
यह भी पढ़ें- META ने यूजर्स को दिया क्रिसमस गिफ्ट, Facebook–Instagram के सभी दिक्कतों का एक ही जगह होंगे समाधान