65 वर्षीय पत्नी पर अवैध संबंध का शक, सनकी पति ने मारा डाला; बिहार में हैरान करने वाला मामला

    जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव में एक ऐसी घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया, जिसने मानवीय रिश्तों की नींव को हिला दिया.

    Suspecting 65 years wife husband killed Bihar
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव में एक ऐसी घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया, जिसने मानवीय रिश्तों की नींव को हिला दिया. एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी उसी उम्र की पत्नी की सिर्फ शक के आधार पर हत्या कर दी. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया, बल्कि यह सवाल भी उठाया कि आखिर कोई इतनी उम्र में इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकता है.

    शनिवार की रात बसैया गांव में एक घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया. 65 वर्षीय ब्रह्मदेव चौधरी ने अपनी पत्नी राजकुमारी देवी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए सब्जी काटने वाले हसुआ से हमला कर उनकी जान ले ली. हत्या के बाद ब्रह्मदेव मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. राजकुमारी देवी चार बेटों और चार बेटियों की मां थीं, और उनके नाती-पोते भी हैं. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया.

    शक ने छीना जीवनसाथी का जीवन

    जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात ब्रह्मदेव और राजकुमारी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. ब्रह्मदेव ने अपनी पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया और गुस्से में आकर पास रखे हसुआ से उन पर हमला कर दिया. इस क्रूर हमले में राजकुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद ब्रह्मदेव फरार हो गया, लेकिन परिवार वालों को घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया.

    मृतका की बेटी उर्मिला देवी ने बताया कि उनके पिता अक्सर मां पर गलत चरित्र का आरोप लगाते थे और उन्हें धमकियां देते थे. इस बार गुस्से में उन्होंने हसुआ से मां की हत्या कर दी. उर्मिला अपनी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई लेकर आई थीं.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी ब्रह्मदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इस बात पर हैरान हैं कि आखिर इतनी उम्र में कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है. यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज में विश्वास और रिश्तों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.

    ये भी पढ़ेंः मुस्लिम मुल्‍क में ओवैसी ने दिखाया रौद्र रूप, शहबाज-मुनीर की बखिया उधेड़ दी!