IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के प्रदर्शन पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शिवम दुबे की विस्फोटक बल्लेबाजी की जमकर सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी माना कि अगर दुबे को दूसरे छोर से समर्थन मिला होता तो मैच का रुख बदला जा सकता था.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय एक-दो मजबूत साझेदारियां बेहद अहम होती हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि दुबे की पारी शानदार थी, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का उनका साथ न दे पाना टीम को भारी पड़ा.
हम करीब 50 रनों से हार गए- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने कहा, "ओस के बावजूद अगर शिवम दुबे के साथ एक और बल्लेबाज उसी तरह टिककर खेलता, तो मैच के नतीजे में फर्क पड़ सकता था. हम करीब 50 रनों से हार गए, लेकिन इस तरह के रन चेज में साझेदारियां निर्णायक साबित होती हैं."
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 215 रनों का स्कोर
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और बड़े लक्ष्य की नींव रखी. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
शिवम दुबे ने 23 गेंदों में ठोके 65 रन
216 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे भारत की ओर से सबसे चमकदार खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने महज 23 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे. दुबे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका.
भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई और मुकाबला 50 रन से हार गई.
छह बल्लेबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि यह फैसला किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया गया था.
उन्होंने बताया, "हमने जानबूझकर छह बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था. हमारा लक्ष्य खुद को चुनौती देना था और यह देखना था कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय, खासकर शुरुआती विकेट गिरने के बाद, हमारी बल्लेबाजी कैसी प्रतिक्रिया देती है."
टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग पर जोर
सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन के पास कुछ अन्य खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प था, लेकिन प्राथमिकता उन खिलाड़ियों को दी गई जो टी20 वर्ल्ड कप की संभावित टीम का हिस्सा हैं.
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन रन चेज के दौरान दबाव में टीम कैसी खेलती है, यह समझना जरूरी था.
चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इशान किशन को बाहर बैठाकर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया. वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि ये बदलाव टीम को जीत नहीं दिला सके.