पहलगाम में हुए खूनी आतंकी हमले के बाद भारत आतंकवाद पर खुलकर निर्णायक कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है, वहीं देश के भीतर राजनीति का पारा भी तेज़ी से चढ़ता जा रहा है. हमले की आंच अब दिल्ली के सियासी गलियारों में महसूस की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस मौके पर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “पाकिस्तान का विपक्ष भारत से कहीं ज़्यादा जिम्मेदार है.”
"भारत में बयानबाज़ी, पाकिस्तान में चुप्पी!"
त्रिवेदी का कहना है कि भारत के कुछ विपक्षी नेता इस संवेदनशील समय में भी देश की सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाले बयान दे रहे हैं, जबकि पाकिस्तान में किसी भी नेता ने वहां की सेना पर उंगली उठाने की हिम्मत नहीं की है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के विपक्षी नेता अपनी सेना के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दे रहे जो वहां की मीडिया में बहस का मुद्दा बने, लेकिन भारत में—यहां विपक्ष की ज़ुबान मानो दुश्मन के हित साध रही हो.”
"इंडी गठबंधन बना ‘फिफ्थ कॉलम’"
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘फिफ्थ कॉलमिस्ट’ की उपमा दी—ऐसे लोग जो अपने ही देश के भीतर बैठकर दुश्मन की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के बयानों का पाकिस्तान की मीडिया में इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमारे देश के नेता बयान दे रहे हैं और तालियां वहां की टीवी स्टूडियो में बज रही हैं.”
"पाकिस्तानी टीवी पर हो रही इंडी गठबंधन के नेताओं की जय-जयकार"
त्रिवेदी ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के टीवी डिबेट्स में वहां के पैनलिस्ट विपक्षी नेताओं का नाम लेकर खुलेआम यह कह रहे हैं कि “भारत में हर कोई मोदी के साथ नहीं है, कुछ लोग हमारे साथ हैं.” उन्होंने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धारमैया जैसे नेताओं के बयान पाकिस्तान के चैनलों पर बार-बार दिखाए जा रहे हैं, जिससे साफ होता है कि भारत का विपक्ष पाकिस्तान के नैरेटिव को परोक्ष रूप से मज़बूत कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले की जांच में बड़ा खुलासा, आतंकियों को मिली थी कमांडोज जैसी ट्रेनिंग; जानिए क्या था मकसद