सड़क पर सब्जी बेचना, जूते बनाने का काम, मेहनत के बाद मिली सफलता; अब अमीरी देख दंग रह गए फैन्स

    बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुदेश लहरी आज टीवी और कॉमेडी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. पिछले 20 सालों से वो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा.

    सड़क पर सब्जी बेचना, जूते बनाने का काम, मेहनत के बाद मिली सफलता; अब अमीरी देख दंग रह गए फैन्स
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुदेश लहरी आज टीवी और कॉमेडी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. पिछले 20 सालों से वो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा. सुदेश ने अपनी ज़िंदगी में जूते बनाए, सड़क किनारे सब्ज़ी बेची, और कई मुश्किलों का सामना किया. लेकिन आज वो मुंबई में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. सुदेश इस समय  अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल उन्होंने अपने लग्जुरियस होम का टूर करवाया था. 

    फैन्स को दिखाया अपना शानदार घर 

    आपको बता दें कि हाल ही में सुदेश लहरी ने पिंकविला को अपने घर का टूर करवाया. उन्होंने बताया कि उनका घर उन्होंने और उनके परिवार ने खुद डिजाइन किया है. मजाक करते हुए सुदेश बोले, “हमने इंटीरियर डिजाइनर नहीं रखा, क्योंकि वो महंगे होते हैं.” उन्होंने अपने घर के लिविंग रूम से लेकर होम थिएटर तक की झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने होम थिएटर में खुद की फिल्में देखना बहुत पसंद है, खासकर सलमान खान की ‘रेडी’. उनका घर नीले, सफेद और सुनहरे रंगों से सजाया गया है. उन्होंने मुंबई के खूबसूरत स्काईलाइन का नज़ारा भी दिखाया और मजाक में कहा,

    यह भी पढ़े:"कुछ तो गड़बड़ है...", फिर सुनाई देगी CID में ये पुरानी आवाज, मेकर्स ने लिया यू-टर्न

    "देखो, ये है हमारी अमीरी."

    संघर्ष नहीं भूले सुदेश लहरी आज भले ही सुदेश लहरी कॉमेडी के चमकते सितारे हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी पुरानी जिंदगी और संघर्षों को नहीं भुलाया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने जूते बनाने का काम किया और सब्जी बेची. पर उनकी मेहनत रंग लाई, और आज वो न सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी नजर आते हैं. उन्हें कॉमेडी शोज और अवॉर्ड शोज में भी खूब बुलाया जाता है. सुदेश लहरी की कहानी ये सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत लगातार की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है.