CID हमेशा से भारत के सबसे पसंदीदा टीवी शोज़ में से एक रहा है. ये ऐसा शो था जिसे पूरा परिवार मिलकर देखता था. शो की शुरुआत 1998 में हुई थी और 2018 तक ये लगातार लोगों का मनोरंजन करता रहा. जब यह ऑफ-एयर हुआ तो फैंस को बड़ा झटका लगा था. लेकिन फैंस की डिमांड पर 2024 में CID का सीजन 2 शुरू किया गया.
शो के सबसे पॉपुलर किरदार – एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत – की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने इन किरदारों को यादगार बना दिया.
शो छोड़ने की खबर से फैंस हुए थे नाराज़
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. खुद शिवाजी साटम ने बताया कि उन्हें शो से हटाने का फैसला मेकर्स ने लिया और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद खबर आई कि पार्थ समथान शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाएंगे. ये खबर फैंस के लिए चौंकाने वाली थी. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई और एसीपी प्रद्युमन को हटाने की योजना का विरोध किया.
यह भी पढ़े: 'नया-नया पैदा हुआ है...', कपिल शर्मा पर फिर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा
क्या मरे नहीं हैं एसीपी प्रद्युमन?
अब एक राहत की खबर सामने आई है – शो में एसीपी प्रद्युमन मरे नहीं हैं! दरअसल, फैंस लगातार उनकी वापसी की मांग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनता के प्यार और डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने का फैसला किया है. उनकी शानदार वापसी की प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. इससे पहले दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने भी शिवाजी साटम के शो छोड़ने को लेकर नाराजगी जताई थी.
फैंस को उम्मीद – फिर गूंजेगी आवाज़ "कुछ तो गड़बड़ है"
अब दर्शकों को एक बार फिर उम्मीद है कि जल्द ही एसीपी प्रद्युमन अपनी खास स्टाइल में कहेंगे "कुछ तो गड़बड़ है..."