सोशल मीडिया का क्रेज जहां एक ओर लोगों को प्रसिद्धि की ओर ले जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह लापरवाही और खतरे की नई तस्वीर भी पेश कर रहा है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या 'वायरल' बनने की होड़ में अब मासूमियत भी दांव पर लग चुकी है?
सड़क को बना दिया रेस ट्रैक
एक वायरल हो रहे वीडियो में दो नाबालिग बच्चे महंगी SUV 'थार' को सड़कों पर बेहद तेज़ रफ्तार से दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इन बच्चों की उम्र महज 11 से 14 साल के बीच होगी. हैरानी की बात ये है कि गाड़ी में उनके साथ कोई बड़ा, कोई गार्डियन मौजूद नहीं था. एक बच्चा बेधड़क स्टेयरिंग संभाल रहा है और दूसरा बच्चा मुस्कुराते हुए वीडियो शूट कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज़ है कि कैमरा भी स्थिर नहीं रह पा रहा है, मगर बच्चों के चेहरे पर रत्ती भर भी डर नहीं, बस रील बनाने का जुनून साफ झलक रहा है.
🚨Take Action ASAP
— Memer Girl (@Memergirl__) June 9, 2025
इन पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए।
कल को ये जनता को कुचल देंगे फिर बच्चे समझ के छोड़ दिया जायेगा #BirsaMunda #rajaraghuvanshi #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple pic.twitter.com/go08B7QCRG
रील बनाने की दीवानगी, लेकिन खतरा किसका?
आजकल रील्स और सोशल मीडिया फॉलोअर्स पाने की सनक ने बच्चों को भी खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है. जिस उम्र में उनके हाथों में किताब होनी चाहिए, उस उम्र में स्टेयरिंग थमाना न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि खतरनाक भी. इन बच्चों की एक छोटी सी गलती किसी मासूम राहगीर या खुद उनके जीवन पर भारी पड़ सकती थी.
सोशल मीडिया पर गुस्से की बाढ़
वीडियो को @Memergirl__ नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, "इन्हें रोको, वरना अगली बार खबरों में कुछ और लिखना पड़ेगा." दूसरे ने कहा, "एक और राउंड में शायद पुलिस भी साथ होगी." वहीं, कई यूजर्स ने बच्चों के माता-पिता पर सवाल उठाए और सख्त सजा की मांग की. यह घटना सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है. रील्स, व्यूज़ और लाइक्स के पीछे भागते हुए हम कहीं बच्चों के हाथ में समय से पहले जिम्मेदारी और खतरा तो नहीं थमा रहे?
यह भी पढ़ें: Delhi Customer Viral LinkedIn Post: 'सर, मैं विकलांग हूं', एक छोटी डिलीवरी जिसने बदल दी सोच