Linkdin Viral Post: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन डिलीवरी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी घटना हमारे दिलों को छू जाती है और जीवन भर के लिए एक गहरी सीख दे जाती है. दिल्ली में रहने वाले इशान भट्ट के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
जब आइसक्रीम से बड़ा सबक मिला
इशान ने अपने अनुभव को LinkedIn पर साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जोमैटो से आइसक्रीम ऑर्डर की थी. डिलीवरी पार्टनर ने कॉल कर बड़े ही विनम्र स्वर में पूछा, "सर, क्या आप नीचे आ सकते हैं?" इशान ने झुंझलाते हुए पूछा, "आप ऊपर क्यों नहीं आ सकते?" तभी डिलीवरी बॉय ने धीरे से जवाब दिया, "सर, मैं विकलांग हूं." इशान लिखते हैं, "उस एक वाक्य ने मुझे अंदर से हिला दिया. कुछ पल के लिए मैं जैसे सुन्न हो गया. तुरंत कंबल फेंक कर सीढ़ियां दौड़ता हुआ नीचे गया. वो पल मेरे लिए जिंदगी का आईना बन गया."
हजारों लोगों को छू गई यह कहानी
इशान की यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई. हजारों लोगों ने इसे पढ़कर अपने-अपने अनुभव भी साझा किए. किसी ने लिखा, "थोड़ी सी इंसानियत कभी-कभी दिलों में हमेशा के लिए जगह बना जाती है." तो किसी ने कहा, "हम ऑनलाइन डिलीवरी को हक समझ बैठते हैं, लेकिन हर डिलीवरी के पीछे भी एक इंसान है." एक यूजर ने बताया, "ऐसा ही एक अनुभव मेरे साथ भी हुआ था. गलती का अहसास होते ही माफी मांगी और डिलीवरी बॉय को 5-स्टार रेटिंग दी." किसी ने लिखा, "चार साल हो गए, पर उस डिलीवरी बॉय का चेहरा आज भी याद है. मैं आज भी खुद से शर्मिंदा हूं."
छोटी घटनाएं, बड़ी सीख
यह घटना सिर्फ एक डिलीवरी की कहानी नहीं है, बल्कि एक ऐसा आइना है जिसमें हमें खुद को देखना चाहिए. जब भी हम किसी डिलीवरी पार्टनर से नाराज़ होते हैं, या बिना सोचे कोई प्रतिक्रिया देते हैं, हमें यह याद रखना चाहिए कि सामने भी एक इंसान है - जिसकी अपनी मजबूरियां और जज़्बात होते हैं. इशान भट्ट की कहानी हमें यही सिखाती है - ऑनलाइन ऑर्डर करते समय थोड़ा धैर्य, थोड़ी विनम्रता और थोड़ी इंसानियत भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: अब 20 डिग्री से नीचे नहीं चला सकेंगे AC, सरकार ला रही नए नियम; जल्द होगा बड़ा बदलाव