Elon Musk कब लॉन्च करेंगे भारत में Starlink सर्विस? बिना नेटवर्क धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट, जानें कीमत

    Starlink Satellite Internet India: भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी का नया अध्याय अब ज्यादा दूर नहीं. एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही भारतीय बाजार में उतरने वाली है.

    Starlink India launch Expected date price and internet speed details
    Image Source: Social Media

    Starlink Satellite Internet India: भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी का नया अध्याय अब ज्यादा दूर नहीं. एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही भारतीय बाजार में उतरने वाली है. कंपनी को लगभग सभी जरूरी सरकारी मंजूरियां मिल चुकी हैं और उम्मीद है कि इसकी सर्विस की शुरुआत जनवरी या फरवरी 2026 में की जाएगी. Starlink का लक्ष्य भारत के हर कोने, यहां तक कि सबसे दूरदराज़ इलाकों को भी हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ना है.

    कब लॉन्च होगी Starlink की सर्विस?

    Starlink को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार से लगभग सभी अहम मंजूरियां मिल चुकी हैं. अब कंपनी को सिर्फ SATCOM अनुमति और स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतज़ार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये प्रक्रियाएं 2025 के अंत तक पूरी हो जाएंगी. इसके तुरंत बाद, 2026 की शुरुआत में Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लॉन्च करेगी.

    सीमित कनेक्शन, पहले ग्रामीण इलाकों को प्राथमिकता

    भारतीय सरकार ने Starlink के लिए कनेक्शन की एक सीमा तय की है. कंपनी को शुरुआती चरण में अधिकतम 20 लाख कनेक्शन देने की अनुमति मिली है. इसका मतलब है कि Starlink की सर्विस शुरुआत में चयनित उपयोगकर्ताओं तक ही सीमित होगी. विशेष रूप से ग्रामीण और दूर-दराज़ क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पारंपरिक इंटरनेट नेटवर्क कमजोर या अनुपलब्ध है.

    कीमत और इंस्टॉलेशन चार्ज

    Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए ग्राहकों को एक बार का सेटअप चार्ज देना होगा, जो लगभग ₹30,000 या उससे थोड़ा अधिक हो सकता है. इसके साथ ही, मासिक सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग ₹3,300 प्रति माह से शुरू होगी. यह पारंपरिक ब्रॉडबैंड सेवाओं की तुलना में महंगी जरूर है, लेकिन जहां इंटरनेट पहुंचना मुश्किल है, वहां यह एकमात्र भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती है.

    इंटरनेट स्पीड और प्लान्स

    Starlink का दावा है कि वह भारत में 25 Mbps से 225 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगी. शुरुआती बेसिक प्लान में 25 Mbps की स्पीड मिलेगी, जबकि प्रीमियम या हाई-एंड प्लान में स्पीड 225 Mbps तक जा सकती है. यह सर्विस खास तौर पर उन इलाकों के लिए डिजाइन की गई है, जहां पारंपरिक नेटवर्क कंपनियां पहुंच नहीं बना पाई हैं.

    भारत के डिजिटल भविष्य की नई उड़ान

    Starlink की एंट्री से भारत के इंटरनेट इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह न केवल दूरस्थ इलाकों को जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि डिजिटल इंडिया के मिशन को भी नई रफ्तार देगी. एलन मस्क की यह पहल उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो आज भी इंटरनेट से पूरी तरह नहीं जुड़ पाए हैं.

    ये भी पढ़ें: कितनी खतरनाक है बुरेवेस्टनिक मिसाइल? पुतिन ने की तैनाती की घोषणा, अमेरिका की उड़ी नींद