बेंगलुरु में चेन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़, 7 की मौत, 20 घायल

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड एक बड़े हादसे में बदल गई.

    Stampede occurred during RCBs victory parade
    Image Source: Social Media

    बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड एक बड़े हादसे में बदल गई. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

    इस हादसे ने जश्न के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया है. प्रशासन और आयोजनकर्ताओं पर अब भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

    क्या हुआ घटना के दिन?

    RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम मंगलवार रात को बेंगलुरु पहुंची थी. बुधवार सुबह से ही हजारों की संख्या में फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम और विधानसभा के बाहर इकट्ठा हो गए थे. भीड़ जैसे-जैसे बढ़ती गई, स्थिति बेकाबू होती चली गई.

    प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने स्टेज के करीब जाने की कोशिश की, जिससे धक्का-मुक्की और फिर भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी अफरा-तफरी में कुछ लोग गिर पड़े और उन्हें रौंद दिया गया.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, "एक बार जब भीड़ में हलचल मची, तो लोगों को संभालने में देरी हो गई. बहुत से लोग जमीन पर गिर गए. मदद आने में देर हुई."

    बारिश, भीड़ से खचाखच भरा स्टेडियम

    RCB की ऐतिहासिक जीत: 

    RCB ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL का 18वां सीजन अपने नाम किया था. यह टीम की पहली खिताबी जीत थी और फैंस पिछले 17 सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे.

    बेंगलुरु में जगह-जगह पर ढोल-नगाड़े, आतिशबाज़ी, “ई साला कप नमदू” के नारों के साथ भारी उत्सव मनाया जा रहा था. विधानसभा परिसर में टीम को सम्मानित किए जाने की योजना थी, लेकिन हादसे के बाद कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया.

    ये भी पढ़ें- आतंकवादियों के संरक्षक को मिली आतंक रोकने की जिम्मेदारी, UNSC में पाकिस्तान बना इस कमेटी का अध्यक्ष