उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धा भारी पड़ गई. दर्शन के लिए उमड़ी अपार भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसके चलते मंदिर परिसर में भयावह भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
रविवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. वीकेंड होने के कारण अपेक्षाकृत अधिक भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि व्यवस्था चरमराने लगी और अचानक किसी वजह से हलचल बढ़ी, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
प्रशासन मौके पर पहुंचा, राहत कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. घायलों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके.
गढ़वाल मंडल आयुक्त ने की पुष्टि
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मंदिर में अत्यधिक भीड़ के चलते भगदड़ मची, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
अधिकारियों ने स्थिति संभाली
अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब काबू में है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में तनावपूर्ण सन्नाटा पसरा हुआ है, और श्रद्धालुओं में डर का माहौल है. यह हादसा एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं पर धामी सरकार का प्रहार, उत्तराखंड में अब तक 140 पाखंडी गिरफ्तार