SSC CGL Tier 2: एसएससी सीजीएल 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के टियर-2 चरण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने टियर-1 में सफलता हासिल की है, वे अब अगले चरण की तारीखों को लेकर राहत की सांस ले सकते हैं.
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, एसएससी सीजीएल 2025 टियर-2 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 18 जनवरी और 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ा यह शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहां से उम्मीदवार इसे आसानी से देख सकते हैं.
ऐसे देखें परीक्षा शेड्यूल
कौन-कौन हो सकता है शामिल
टियर-2 परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे, जिन्होंने सीजीएल टियर-1 परीक्षा क्वालिफाई की है. आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस साल 1.30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने टियर-1 चरण पास किया है. टियर-1 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट पहले ही SSC की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है.
परीक्षा के बाद क्या होगा आगे
टियर-2 परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ऑनलाइन माध्यम से इसके नतीजे घोषित करेगा. परिणामों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. कुछ पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ स्किल टेस्ट या अन्य अतिरिक्त परीक्षाएं भी हो सकती हैं.
फाइनल मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी
अंतिम मेरिट लिस्ट टियर-1, टियर-2 और चयन प्रक्रिया के अन्य जरूरी चरणों में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कट-ऑफ, रिजल्ट और आगे की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर नई जानकारी के लिए नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: Study in Abroad: ब्रिटेन जाकर पढ़ाई करने का सपना अब होगा सच, जानें नई स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में सबकुछ