लंदन: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है—स्पिनर शोएब बशीर के चोटिल होने के चलते अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला है.
बाकी खिलाड़ी वही रहेंगे, जो लॉर्ड्स टेस्ट में उतरे थे. इंग्लैंड फिलहाल पांच टेस्ट की सीरीज़ में 2-1 से आगे है. भारत को सीरीज़ में बराबरी पर लौटने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा.
बशीर की जगह डॉसन को मिला मौका
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान, पहली पारी में गेंदबाजी करते समय शोएब बशीर चोटिल हो गए थे. वह रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी कर रहे थे, तभी गेंद रोकते समय उनका बायां हाथ घायल हो गया. इसके बाद वे पहली पारी में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में वापसी की और भारत का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक 22 रन की जीत दिलाई.
लेकिन मैच के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी सीरीज़ से बाहर रहने की सलाह दी, जिसके बाद 35 वर्षीय डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया.
लियम डॉसन की टेस्ट क्रिकेट में वापसी
लियम डॉसन के लिए यह टेस्ट क्रिकेट में 8 साल बाद वापसी का मौका है. उन्होंने आखिरी बार 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था, जो चेन्नई में खेला गया था.
2024 में डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर का सम्मान
यही नहीं, डॉसन ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भी वापसी की थी, जहां उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.
मैनचेस्टर में होगा चौथा टेस्ट
सीरीज़ का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा, जहां भारत के पास सीरीज़ को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा. आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगा NASA-ISRO का संयुक्त मिशन 'निसार', यह अब तक का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट