गुरुग्राम की सोनम रघुवंशी! प्रेमी के साथ मिलकर पति के खिलाफ रची साजिश, पुलिस ने महिला को ऐसे पकड़ा

    Gurugram Murder Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. उद्योग विहार थाना क्षेत्र में पति विक्रम की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

    Sonam Raghuvanshi of Gurugram She conspired against her husband with her lover
    Image Source: Freepik

    Gurugram Murder Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. उद्योग विहार थाना क्षेत्र में पति विक्रम की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी सोनी और उसके प्रेमी रविंद्र ने मिलकर रची थी. पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि सोनी और रविंद्र के बीच एक साल से अवैध संबंध थे. पति विक्रम के इस रिश्ते का विरोध करने के कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. मुख्य आरोपी रविंद्र अपने दो साथियों मनीष और फरियादी के साथ 27 जुलाई को विक्रम को अपहरण कर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को मोहम्मदपुर गांव में दफना दिया गया था, जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पांच दिन बाद बरामद किया.

     पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई 

    पुलिस को गुमराह करने के लिए सोनी ने पहले पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और बाद में रविंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया. पुलिस को महिला की कहानी पर शक हुआ और जब जांच गहराई तो उसकी साजिश भी उजागर हो गई.

    पुलिस के मुताबिक, पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना बनाने के लिए यूट्यूब पर हत्या और शव छिपाने के तरीके भी देखे थे. मृतक विक्रम की बेटी ने भी रविंद्र को अपनी मां के साथ संदिग्ध हालत में देखा था, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया.

    एक की गिरफ्तारी हुई 

    मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मुख्य आरोपी रविंद्र के चाचा संतरपाल को भी हिरासत में लिया गया है. संतरपाल ने शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदा था. पुलिस मामले की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह केस न सिर्फ हत्या की एक साजिश है बल्कि रिश्तों की टूटन और विश्वासघात की भी कहानी है, जिसने एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया.

    यह भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस