राजा के बाद कौन था अगला निशाना? सोनम की प्लानिंग में छिपी थी एक और खौफनाक साजिश, बॉयफ्रेंड राज का भी खुला नया चिट्ठा

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के प्रसिद्ध कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक रहस्यमय और पेचीदा साजिश बनता जा रहा है.

    Sonam Raghuvanshi full plan to kill woman after Raja Raghuvanshi
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के प्रसिद्ध कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक रहस्यमय और पेचीदा साजिश बनता जा रहा है. मामला सिर्फ इतना ही नहीं है कि हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, बल्कि हत्या की साजिश के पीछे की कहानी भी दिन-ब-दिन और गहराती जा रही है. हाल ही में मेघालय पुलिस ने इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनमें राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाह पर गंभीर आरोप लगे हैं.

    हत्या के बाद साजिश

    मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या के बाद सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह एक ऐसी महिला की हत्या करने की योजना बना रहे थे, ताकि उस महिला को जलाकर पुलिस को गुमराह किया जा सके. उनका मकसद था कि पुलिस को लगे यह जलती हुई लाश सोनम की ही है. इस कुत्सित साजिश से यह मामला और भी गंभीर और डराने वाला बन गया है.

    सोनम का फरार होना और राज की भूमिका

    पूछताछ में पता चला कि सोनम ने बुर्का पहनकर मेघालय से फरार होने की कोशिश की थी. उन्होंने टैक्सी, बस और ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश के इंदौर तक का लंबा सफर तय किया. मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाह हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड था और सोनम इस साजिश में सह-साजिशकर्ता के रूप में शामिल थी.

    पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि राजा की हत्या की योजना राज और सोनम ने 11 मई को अपनी शादी के ठीक बाद बनाई थी. इस साजिश में राज के तीन अन्य दोस्त भी शामिल थे, जिन्होंने योजना को अंजाम देने में मदद की. यह हत्या किसी ‘सुपारी’ का मामला नहीं बल्कि पूर्व नियोजित और सोची समझी साजिश थी.

    हत्या के दो प्लान

    पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि राजा को मारने के लिए दो प्लान बनाए गए थे. पहला प्लान था कि राजा से सेल्फी लेने के बहाने उसे धक्का देकर हत्या कर दी जाए. यदि यह योजना कामयाब नहीं होती, तो प्लान-बी लागू किया जाता, जिसमें राजा को पहले मारकर फिर उसकी लाश को खाई में फेंक दिया जाता. पहला प्लान असफल होने के बाद आरोपी प्लान-बी पर चले और राजा की हत्या कर दी गई. राज कुशवाह ने अपने दोस्तों को हत्या के लिए 50,000 रुपये खर्च के लिए दिए थे, जिससे साफ हो गया कि पूरी साजिश में धन का भी अहम रोल था.

    इस केस की आगे की दिशा

    इस गंभीर मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को कड़ी नजर में रखा हुआ है और जांच तेज कर दी है. सोनम और राज के बीच की साजिश, हत्या की योजना, और हत्या के बाद की घटनाएं इस केस को और जटिल बना रही हैं. राजा रघुवंशी के परिवार और समाज में इस हत्या ने भारी सदमे का माहौल बना दिया है. पुलिस इस मामले को न्यायोचित तरीके से सुलझाने में जुटी है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

    ये भी पढ़ें: सोनम से क्यों कांपता था राज? बोला- वो मुझसे प्यार करती थी, लेकिन मैं...; प्रेमी ने खोले कई राज