बॉलीवुड के धमाकेदार अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर अपनी ‘सरदार’ वाली छवि में नजर आ रहे हैं और इस बार उन्होंने अपने फैंस के लिए डबल मस्ती और डबल एक्शन का तड़का लगाया है. हां, हम बात कर रहे हैं उनकी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर की, जो अब रिलीज हो चुका है और इसे देख फैंस का हंसी से पटा पड़ा है. पिछले 13 सालों से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह ट्रेलर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
नया लुक, नई मस्ती, वही धमाल
अजय देवगन इस बार ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल में जस्सी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसमें अजय के दमदार एक्शन और शानदार कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. हालांकि इस बार कहानी में पहले से ज्यादा ट्विस्ट्स और हंगामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा.
ट्रेलर का एंटरटेनमेंट पैकेज
फिल्म के ट्रेलर की लंबाई 2 मिनट 59 सेकेंड है और इसमें सभी वो एलिमेंट्स हैं जिनका इंतजार फैंस कर रहे थे. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और हंसी का पूरा पैकेज लगती है. ट्रेलर में अजय और मृणाल ठाकुर का रोमांस, संजय मिश्रा और रवि किशन का नया अंदाज, और अजय का शानदार सरदार लुक सब कुछ दर्शकों को एक साथ दिखाया गया है.
क्या खास है ट्रेलर में?
फिल्म की रिलीज डेट
ट्रेलर को देखकर यह साफ है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ केवल एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है. इसमें एक्शन, इमोशन्स और हंसी का खजाना है. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है और अगर ट्रेलर की बात करें, तो यह फिल्म दर्शकों को पहले पार्ट की तरह भरपूर हंसी देने वाली है. अजय देवगन के फैंस के लिए यह एक शानदार मिड-ईयर ट्रीट हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में कल हुआ था अजीत डोभाल का जिक्र, आज सामने आकर NSA ने आसिम मुनीर की बखिया उधेड़ दी! दुनिया सन्न