यूपी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, बुर्का न पहनने पर पत्नी और दो बेटियों की ले ली जान, लाशों को सेफ्टी टैंक में दफनाया

    Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी.

    Shamli TRIPLE murder CASE  Wife and two daughters murdered for not wearing burqa
    Image Source: Social Media

    Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और उनके शवों को घर के आंगन में खोदी गई सेप्टिक टैंक में दफन कर दिया. 

    पत्नी और बेटियों को मिली मौत की सजा

    फारुख नामक युवक का अपनी पत्नी ताहिरा और बेटियों आफरीन (16) और सहरीन (14) के साथ अक्सर झगड़ा होता था. दरअसल, फारुख अपनी पत्नी को पर्दे में रहने का दबाव बनाता था, जबकि ताहिरा इस पर आपत्ति जताती थी. एक घरेलू विवाद ने आखिरकार एक ऐसी घटना को जन्म दिया, जिसे जानकर कोई भी स्तब्ध रह जाए. फारुख ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, और फिर दोनों बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया.

    गायब होने के बाद परिवार को हुआ शक

    करीब दस दिन पहले ताहिरा और उनकी बेटियां अचानक गायब हो गईं, जिससे परिवार और गांववालों के बीच अनहोनी की आशंका पैदा हो गई. जब फारुख से पूछताछ की गई, तो वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को उसकी निशानदेही पर सेप्टिक टैंक में तीनों शव बरामद हुए, जिससे हत्याकांड की भयावहता का खुलासा हुआ.

    हत्या के कारण का खुलासा

    पुलिस की पूछताछ में फारुख ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटियों से इस बात को लेकर नाराज था कि वे बिना बुर्का पहने घर से बाहर निकलती थीं. यह बात उसे सामाजिक अपमान के रूप में महसूस होती थी और इसी गुस्से के चलते उसने यह घिनौनी हत्या की योजना बनाई. उसने अवैध तमंचे और कारतूस खरीदे, और फिर 8 दिसंबर की रात को पत्नी ताहिरा को चाय के बहाने घर बुलाया. जैसे ही ताहिरा सो रही थी, उसने उसे गोली मार दी. इसके बाद, दोनों बेटियां जाग गईं और उन्हें भी मारा गया, एक को गोली से और दूसरी को गला घोंटकर.

    शवों को छिपाने के लिए बनाई झूठी कहानी

    हत्या के बाद आरोपी ने शवों को घर के आंगन में खोदी गई सेप्टिक टैंक में दफना दिया. इसके बाद, उसने अपने परिवार और गांववालों को गुमराह करने के लिए यह झूठ फैलाया कि वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ शामली में किराए के मकान में रह रहा है.

    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

    मंगलवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां से तीनों शव बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. एसएसपी एनपी सिंह ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. 

    ये भी पढ़ें: दिल्ली के कालकाजी में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की खुदकुशी, आखिर क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?