'आग लगा दूंगा...', पीएम मोदी से बोला जवान- एक परमाणु बम से कम नहीं भारत का नौजवान

    भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद बनी शांति की फिजा का असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है. सीजफायर के बाद पहली बार अमृतसर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान सफलतापूर्वक लैंड हुआ.

    soldier told PM Modi India youth no less than atomic bomb
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद बनी शांति की फिजा का असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है. सीजफायर के बाद पहली बार अमृतसर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान सफलतापूर्वक लैंड हुआ. मंगलवार-बुधवार की रात कतर एयरवेज की यह फ्लाइट जैसे ही पंजाब की धरती पर उतरी, यह एक नए भरोसे की शुरुआत का संकेत बन गई. इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा कर दी है.

    लेकिन, इस शांति के बीच भी सीमाओं पर भारतीय सैनिक पूरी मुस्तैदी से डटे हैं और यही संदेश लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से मुलाकात की.

    जवानों का जोश और शायरी में झलकी चेतावनी

    प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान जवानों ने अपने जोश और देशभक्ति को शायराना अंदाज में बयां किया. एक जवान ने कहा:

    "आग लगा दूंगा कलम से... दुश्मनों सावधान, एक परमाणु बम से कम नहीं भारत का नौजवान."

    इस पर प्रधानमंत्री ने उसकी पीठ थपथपाते हुए हौसला बढ़ाया. वहीं एक अन्य जवान ने पाकिस्तान को सीधी चुनौती देते हुए कहा:

    "सेना का नुकसान करने की थी तैयारी, हमने उन्हें सीने पर चढ़कर दिखा दिया कि हमारे वीरों की कैसी है तैयारी."

    पीएम मोदी का सख्त संदेश: “घर में घुसकर मारेंगे”

    इस मौके पर पीएम मोदी ने करीब 28 मिनट तक जवानों को संबोधित किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत किसी भी आतंकी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा, और अब आतंकियों को यह समझ लेना चाहिए कि उनका कोई भी ठिकाना भारत की नज़र से छुपा नहीं है.

    "भारत में निर्दोषों का खून बहाने का सिर्फ एक नतीजा होगा—विनाश और महाविनाश."

    "पाकिस्तान की सेना और उनके पीछे खड़े आतंकी जान लें, हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का कोई रास्ता नहीं होगा."

    ‘भारत माता की जय’ बना दुश्मनों के डर की गूंज

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारतीय सैनिक 'भारत माता की जय' का उद्घोष करते हैं, तो उसके पीछे एक ऐसी शक्ति होती है, जो दुश्मनों के दिलों में डर बिठा देती है.

    "न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकियों का जवाब हमारी सेना ने जिस साहस से दिया है, वो आज पूरी दुनिया देख रही है."

    "चाहे मैदान हो या मिशन, भारत माता की जय की गूंज हर कोने में सुनाई देती है."

    ये भी पढ़ेंः IIT से इंजीनियरिंग, फिर अमेरिका में पढ़ाई... जानिए UPSC के नए चेयरमैन के बारे में सबकुछ