घर है या नागलोक.. महराजगंज में शौचालय की टंकी से निकले 70 से ज़्यादा जहरीले सांप, देखें VIDEO

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक सच्ची घटना है, जिसने न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया. सोनौली क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक मकान के शौचालय की टंकी के नीचे 70 से अधिक सांपों का ठिकाना बन गया था.

    snakes found in toilet tank of house in maharajganj viral video
    Meta AI

    Maharajganj News: कल्पना कीजिए, आप सुबह-सुबह घर का शौचालय साफ करने जाएं और वहां टंकी के नीचे अचानक फुफकारते हुए दर्जनों सांप दिख जाएं. ये कोई हॉरर फिल्म का दृश्य नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक सच्ची घटना है, जिसने न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया. सोनौली क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक मकान के शौचालय की टंकी के नीचे 70 से अधिक सांपों का ठिकाना बन गया था. जैसे ही इस रहस्य का पता चला, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और यह नज़ारा जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी.

    सफाई करते वक्त सामने आया डरावना सच

    मकान मालिक जब रोज़ की तरह शौचालय की सफाई करने गया, तो टंकी के पास से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं. जैसे ही उसने झांककर देखा, वहां काले नाग एक-दूसरे के ऊपर लिपटे हुए दिखाई दिए. कुछ पानी में तैर रहे थे, तो कुछ दीवारों से चिपके हुए फन निकालकर फुफकार रहे थे. वह व्यक्ति हड़बड़ाते हुए बाहर भागा और पूरे गांव को इसकी सूचना दी.

    घटना की खबर आग की तरह फैली और गांववालों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. तुरंत वन विभाग को बुलाया गया, जिनकी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा.

    इतनी बड़ी संख्या में सांप कैसे आए?

    हरदी डॉली गांव नेपाल सीमा से सटा हुआ है और आसपास घने जंगल हैं. इन इलाकों में सांपों की मौजूदगी कोई नई बात नहीं, लेकिन एक ही घर में 70 से अधिक सांपों का ठिकाना बन जाना वाकई चौंकाने वाला है. विशेषज्ञों का मानना है कि संभवतः बरसात और ठंडक के कारण सांपों ने सुरक्षित स्थान खोजते हुए शौचालय की टंकी के नीचे शरण ली होगी.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे नागलोक की झलक कह रहे हैं, तो कुछ वास्तु दोष और अधूरी निर्माण प्रक्रिया को इसका कारण बता रहे हैं. लेकिन जो भी हो, वीडियो को देखने के बाद डर और हैरानी का भाव हर चेहरे पर साफ झलक रहा है.

    ये भी पढ़ें: नोटबंदी के 9 साल बाद करोड़ों के पुराने नोट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आईं तस्वीरें