Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में कब कौन-सी घटना वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. कुछ वीडियो जहां हंसी ला देते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिमाग सुन्न कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भैंस और एक कोबरा सांप की खतरनाक मुठभेड़ ने सबको हैरान कर दिया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेज़ी से वायरल हो गया और जानवरों की सुरक्षा, मानवीयता और कैमरा एंगल की नैतिकता पर बहस छेड़ दी है.
पेड़ से बंधी भैंस और रेंगता हुआ नागराज
वीडियो की शुरुआत एक शांत से दृश्य से होती है एक भैंस एक पेड़ से बंधी हुई है. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, तभी अचानक एक कोबरा सांप पास आ जाता है. भैंस, जिसे खतरे का अहसास नहीं होता, उसे चारा समझ बैठती है और उसे चाटने और निगलने की कोशिश करने लगती है. कुछ पल तो ऐसे लगते हैं जैसे भैंस सांप को सच में खा जाएगी, लेकिन किस्मत से कोबरा खुद को बचाते हुए पेड़ पर चढ़ जाता है.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mjunaid8335 नामक यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. लेकिन इस वीडियो की रिकॉर्डिंग को लेकर कई लोग भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कैमरामैन की निस्क्रियता को लेकर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने कमेंट किया, "किसी की जान जाए या बचे, कैमरामैन को बस एंगल चाहिए." वहीं एक अन्य ने लिखा, "इतिहास गवाह है, कैमरा ऑपरेटर मदद नहीं करता, सिर्फ शूट करता है."
जानवरों की सुरक्षा और नैतिकता पर फिर बहस
इस घटना ने एक बार फिर से इंसान की संवेदनशीलता और सोशल मीडिया की भूख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या वाकई एक वायरल वीडियो बनाने के लिए हम किसी जानवर की जान को खतरे में डाल सकते हैं? या क्या कैमरे के पीछे खड़े व्यक्ति की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती? इससे पहले भी माइक होल्स्टन नामक एक वाइल्डलाइफ लवर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कोबरा को बिना किसी डर के पकड़ते दिखाई दिए थे. हालांकि, उस वीडियो में प्रशिक्षण और जानकारी का स्तर अलग था, जबकि इस वायरल वीडियो में जानवर की जान पर बन आई थी.
ये भी पढ़ें: अचानक आसमान से बरसने लगे नोट, सड़क पर लूटने की मची होड़, देखें पैसों की बारिश का वायरल वीडियो