Snake And Mongoose Fight: इंटरनेट पर कुछ भी कब वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता और जब बात हो सांप और नेवले की दुश्मनी की तो वीडियो ट्रेंडिंग लिस्ट में आना तय है. सोशल मीडिया पर एक ताज़ा वीडियो सामने आया है जिसमें एक सांप और नेवला सड़क के बीचोबीच भिड़ जाते हैं. ये भिड़ंत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती. इस क्लिप को देखकर लोग कह रहे हैं, "ये तो नेशनल जियोग्राफिक लाइव है."
सांप और नेवले की क्लासिक फाइट
वीडियो में नजर आता है कि एक बड़ा सांप सड़क पर फन फैलाकर बैठा है. जैसे मानो अपनी बादशाहत का ऐलान कर रहा हो. तभी अचानक पीछे से एक नेवला आता है, बिना किसी हिचक के हमला बोल देता है. नेवला सीधे सांप की गर्दन पकड़ लेता है और जबरदस्त फुर्ती से उसे काबू में ले आता है. सांप पूरी ताकत से छटपटाता है, लेकिन आख़िर में हार माननी पड़ती है. इस टक्कर के गवाह सड़क किनारे खड़े लोग बनते हैं, जो मोबाइल से इस ‘लाइव एक्शन’ को रिकॉर्ड कर रहे थे.
@gharkekalesh pic.twitter.com/ouDFjKjUPE
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) May 30, 2025
क्यों हार जाता है सांप?
अब सवाल उठता है कि इतना ज़हरीला होकर भी सांप आखिर हारता क्यों है? इसका जवाब नेवले की जैविक सुपरपावर है. दरअसल, नेवले के शरीर में ऐसे विशेष रिसेप्टर्स होते हैं जो सांप के ज़हर को बेअसर कर देते हैं. यही वजह है कि काटे जाने के बावजूद नेवला बच निकलता है और सांप की हार पक्की हो जाती है.
कहां देखा गया वीडियो?
यह वायरल वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर ‘@gharkekalesh’ हैंडल से शेयर किया गया है. 15 सेकंड के इस शॉर्ट क्लिप को अब तक 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसे 'नेचर का सबसे बड़ा क्लैश' बता रहे हैं. कमेंट्स में कोई लिख रहा है "सांप का घमंड चूर हुआ", तो कोई कह रहा है "नेवला हर बार हीरो बनकर निकलता है."
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की अगली लहर को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, पहले से भी ज्यादा विनाशकारी होगी महामारी