देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है, और इसकी सीधी मार उन हजारों यात्रियों पर पड़ रही है जो रोजाना अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए इस एयरलाइन पर निर्भर रहते हैं. रविवार को भी हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए, जब पूरे दिन एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मची रही. इसी उथल-पुथल के बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट वायरल हो गई—पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉमेडियन जाकिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपनी परेशानी मज़ाक में बयां की.
इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, जब कॉमेडी और ट्रेजेडी टकराते हैं, इंडिगो के सताए हुए जाकिर खान इंदौर वाले. उनका यह पोस्ट साफ समझा देता है कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन ने आम यात्रियों की ही नहीं, बल्कि पब्लिक फिगर्स की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
छठे दिन भी राहत नहीं, 650 फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो का संचालन लगातार छठे दिन बिगड़ा रहा. रविवार को भी एयरलाइन ने करीब 650 उड़ानों को रद्द किया, जिससे दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें दिखाई दीं.एविएशन सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो अपनी कुल 2300 दैनिक फ्लाइट्स में से केवल 1650 ही ऑपरेट कर सकी. दिल्ली और मुंबई में अकेले 220 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं—दिल्ली में 109 और मुंबई में 112 फ्लाइट्स ठप रहीं.
FDTL नियम बना संकट की जड़
यह पूरा संकट अचानक नहीं आया. नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नीति, जो 1 नवंबर 2025 से लागू हुई, इसके पीछे मुख्य वजह मानी जा रही है.इन नए नियमों के कारण पायलटों और क्रू की कमी तेजी से बढ़ी और ऑपरेशन लड़खड़ा गया. स्टाफ की कमी के चलते एयरलाइन के पास सीमित विकल्प बचे और रद्दीकरण बढ़ते चले गए. सरकार ने बताया कि इंडिगो यात्रियों को अब तक ₹610 करोड़ का रिफंड प्रोसेस कर चुकी है और शनिवार तक 3000 बैगेज यात्रियों तक पहुंचाए जा चुके हैं. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि एविएशन नेटवर्क धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है, लेकिन पूरी तरह स्थिर होने में अभी समय लगेगा.
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी—घर से निकलने से पहले स्टेटस ज़रूर चेक करें
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने रविवार को एक महत्वपूर्ण पैसेंजर एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया कि इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण जारी रह सकता है, इसलिए यात्री एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके. GMR दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया हमारी टीमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर देरी को कम करने की कोशिश कर रही हैं. यात्रियों को मेडिकल सहायता सहित किसी भी मदद के लिए इंफॉर्मेशन डेस्क पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ने यह भी याद दिलाया कि आने-जाने के लिए मेट्रो, बस और कैब जैसे कई पब्लिक ट्रांसपोर्ट विकल्प उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: दुश्मनों की हर चाल होगी नाकाम, भारतीय सेना को मिलेगा स्वदेशी ‘बाज़’ अटैक ड्रोन; बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू