भजनलाल सरकार हर घर में लगाएगी स्मार्ट मीटर, 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली

    अगर आप राजस्थान में रहते हैं और बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार अब राज्य के हर बिजली उपभोक्ता के घर फ्री में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। इससे न केवल बिजली का सही और रियल टाइम उपयोग देख सकेंगे, बल्कि बिजली के बिल में भी राहत मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को सरकार 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती दर से बिजली उपलब्ध कराएगी. 

    smart meter connection will install in every house in rajasthan electricity will become cheaper by 15 paise
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Social Media

    अगर आप राजस्थान में रहते हैं और बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भजनलाल सरकार अब राज्य के हर बिजली उपभोक्ता के घर फ्री में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है. इससे न केवल बिजली का सही और रियल टाइम उपयोग देख सकेंगे, बल्कि बिजली के बिल में भी राहत मिलेगी. स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को सरकार 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती दर से बिजली उपलब्ध कराएगी. 

    डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं के घर लगेगा स्मार्ट मीटर

    सरकार की इस नई पहल के तहत करीब डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. राज्स सरकार घरों में स्मार्ट मीटर एकदम निशुल्क लगाएगी. सबसे खास बात ये है कि अगर आप ‘प्रीपेड मीटर’ यानी पहले पेमेंट करो, फिर बिजली लो वाली योजना चुनते हैं, तो आपको हर यूनिट पर 15 पैसे तक की छूट मिलेगी. इससे महीने के आखिर में आपके बिजली बिल में काफी राहत मिल सकती है.

    स्मार्ट मीटर से मिलेंगे इतने फायदे

    स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकेंगे. इसका मतलब अब आप अपने घर, दुकान या फैक्ट्री की बिजली खपत को रियल टाइम में देख सकेंगे. इससे आप लोड मैनेजमेंट कर पाएंगे. यानी जरूरत न होने पर फालतू चल रहे उपकरणों को बंद करके बिजली की बचत कर सकेंगे. स्मार्ट मीटर से बिलिंग में पारदर्शिता आएगी. इससे बिल की गड़बड़ियों से छुटकारा मिलेगा क्योंकि अब बिलिंग प्रोसेस पूरी तरह ऑटोमेटिक होगा. स्मार्ट मीटर के लगने से बिजली के बिलों में शिकायतें कम आएंगी. 

    उपभोक्ता द्वारा बिजली मित्र ऐप के जरिए शिकायत करने पर बिजली कंपनी को तुरंत जानकारी मिलेगी और समस्या का समाधान भी जल्दी होगा. राज्य सरकार का दावा है कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि पूरे प्रदेश में बिजली वितरण व्यवस्था भी पहले से बेहतर और स्मार्ट बन सकेगी.

    ये भी पढ़ें: गजब का ऐप! अब नहीं करना पड़ेगा रोडवेज बस का इंतजार, सिर्फ एक क्लिक में जान सकेंगे लाइव लोकेशन