अगर आप राजस्थान से हैं और रोडवेज बस से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. दरअसल बस से आने-जाने वाले यात्रियों को बहुत-बहुत देर तक बस का इंतजार करना पड़ता है. कई बार यात्री घंटों तक बस के लिए दूर-दूर तक नजरें दौड़ाते हैं. अगर हर बार बस का इंतज़ार करना आपकी आदत बन चुकी है, तो अब यह आदत बदलने वाली है, दरअसल राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) यात्रियों के लिए एक बेहद उपयोगी ऐप लेकर आ रहा है, जो आपकी यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट बना देगा.
बस की लाइव लोकेशन बताएगा ये ऐप
इस नए RSRTC लाइव ऐप की मदद से अब आप यह जान सकेंगे कि आपकी बस इस वक्त कहां है, कितनी देर में आपके बस स्टॉप पर पहुंचेगी, और वह किस रूट से आ रही है. इस ऐप के जरिए ये सारी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में आपके मोबाइल की स्क्रिन पर होगी.
अब सफर होगा आसान और स्मार्ट
अक्सर लोग बसों की टाइमिंग को लेकर परेशान रहते थे, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां जानकारी की कमी के कारण यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस ऐप की सबसे खास बात इसका लाइव ट्रैकिंग फीचर है। यात्री केवल अपना PNR नंबर डालकर बस की सटीक लोकेशन और अनुमानित आगमन समय जान सकते हैं.
ऐप में होंगी ये सुविधाएं
लाइव लोकेशन ट्रैकिंग – अपनी बस कहां है, कितनी दूरी पर है और कब तक पहुंचेगी, सब जानकारी एक स्क्रीन पर मिलेगी
निकटतम बस स्टैंड की जानकारी – अब अपने नजदीकी रोडवेज स्टैंड को खोज पाना बेहद आसान होगा
पिछली यात्राओं का पूरा रिकॉर्ड – आपने कब, कहां और किस बस से यात्रा की थी, इसका पूरा विवरण मिलेगा
आपातकालीन अलर्ट – चोरी, दुर्घटना, मेडिकल या कोई अन्य आपात स्थिति – तुरंत सूचना भेजने का विकल्प होगा
रूट और स्टॉपेज की जानकारी – बस किस रूट से जा रही है, और कौन-कौन से स्टॉप पर रुकेगी, इसकी भी जानकारी होगी
फिलहाल ट्रायल मोड में है सेवा
इस सुविधा को अभी ट्रायल मोड में विभागीय स्तर पर टेस्ट किया जा रहा है। रोडवेज अधिकारी इसकी गुणवत्ता, प्रदर्शन और यूज़र एक्सपीरियंस को परखने में जुटे हैं। सफल परीक्षण के बाद इसे आम यात्रियों के लिए जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
क्यों है यह ऐप खास?
यह ऐप खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यात्रियों और रोज़ाना यात्रा करने वालों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। बस की रियल टाइम जानकारी मिलने से ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि किसी आपात स्थिति में भी मदद मिलने में देर नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: जयपुर में शाही मेहमान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन; देख लें रूट्स