सिवान में वर्चस्व की जंग बनी खूनी संग्राम, ओवरब्रिज पर जमकर चली तलवारें, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

    Siwan News: बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोर के पास शुक्रवार शाम एक भयावह घटना घटी, जहां दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में तलवारबाजी हुई. इस खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

    Siwan 3 killed in battle for supremacy
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Siwan News: बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोर के पास शुक्रवार शाम एक भयावह घटना घटी, जहां दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में तलवारबाजी हुई. इस खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और जिला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

    घटना का पूरा मंजर

    मलमलिया मोर के समीप हुई इस घातक वारदात में भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोरिया गांव के छह युवक शामिल थे, जिनपर एक दुश्मन पक्ष ने तलवार से हमला किया. इन छह लोगों में से तीन की मौत हुई जिनके नाम मुन्ना सिंह, रोहित कुमार सिंह और कन्हैया सिंह हैं. वहीं, रोशन कुमार सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल रोशन के दादा भारत सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न नामक व्यक्ति की गाड़ी से टक्कर के बाद हमला हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला जानबूझकर किया गया है.

    मृतकों के परिजन मुकुंद सिंह ने आरोप लगाया कि शत्रुघ्न का परिवार शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है और उनके खिलाफ कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुकुंद सिंह ने कहा, “अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो आज ये हत्याएं नहीं होतीं.” परिवार वालों का गुस्सा साफ झलक रहा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं.

    पुलिस ने की घटना की पुष्टि

    एसपी मनोज तिवारी ने मौके पर पहुंच कर मीडिया को बताया कि तलवारबाजी के कारण तीन लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं. उन्होंने कहा, “यह आपसी विवाद का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.” एसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए न्याय सुनिश्चित करेगी.

    ये भी पढ़ें: सब्जी में सिर्फ कम नमक डालना बना मौत की वजह, पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को बुरी तरह पीटा, फिर छत से फेंका