बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. पहले ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था. अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है और फैंस के लिए अच्छी खबर है.
फिल्म कब रिलीज होगी?
जानकारी के मुताबिक, आमिर खान ने अपनी फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है. वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं आर.एस. प्रसन्ना, और इसमें आमिर के साथ-साथ जेनेलिया देशमुख (रितेश देशमुख की पत्नी) भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़े: ज्वेल थीफ का रोमांटिक सॉन्ग 'इल्जाम' हुआ रिलीज, सैफ और निकिता की सिज़लिंग केमिस्ट्री ने गाने को बनाया खास
आमिर ने 20 जून की तारीख क्यों चुनी?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून के बाद करीब दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, तो आमिर को लगता है कि इस दौरान उनकी फिल्म को अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा. फिल्म की एडिटिंग पूरी हो चुकी है, अब आमिर इसके मार्केटिंग पर फोकस कर रहे हैं. उनका मानना है कि फिल्म की कहानी बहुत दमदार है, जिसमें हंसी, इमोशन और ड्रामा तीनों मौजूद हैं.
It’s official! #AamirKhan returns to the big screen with #SitaareZameenPar, releasing on June 20, 2025. Directed by #RSPrasanna, this blend of laughter, emotion, and drama is set to win hearts.
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) April 17, 2025
The trailer drops with #Raid2 on May 1, 2025!#SitaareZameenPar #AamirKhan #Raid2… pic.twitter.com/ry4kEO4dFC
ट्रेलर कब आएगा?
क्योंकि अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आचुका है. जानकारी के अनुसार फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर 1 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. 'रेड 2' में अजय के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.
आमिर की वापसी फिल्म
'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान की कमबैक फिल्म है. वो करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इससे पहले वो 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी. फैंस अब बेसब्री से आमिर की इस नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. देखते हैं क्या ‘सितारे ज़मीन पर’ उनके करियर को फिर से चमका पाती है?