चारपाई पर सो रहा था बच्चा, तभी उठाकर ले गया बंदर, पानी से भरे ड्रम में फेंका, मासूम की दर्दनाक मौत

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में बंदरों ने एक दो महीने के मासूम शिशु को चारपाई से उठाकर पानी भरे ड्रम में डाल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

    Sitapur Monkey puts 2-month-old baby in water drum infant drowns to death
    Image Source: Social Media

    Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में बंदरों ने एक दो महीने के मासूम शिशु को चारपाई से उठाकर पानी भरे ड्रम में डाल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना केवल एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि मानव और वन्यजीव के टकराव की एक खतरनाक चेतावनी भी है.

    चारपाई से मासूम को उठा ले गए बंदर

    घटना गुरुवार की है जब गांव के निवासी अनुज कुमार का दो महीने का बेटा बरामदे में चारपाई पर लेटा हुआ था. मां सविता उस वक्त बाथरूम में नहा रही थीं. तभी अचानक बंदरों का एक झुंड घर में घुस आया और मासूम को चारपाई से उठा ले गया. जब सविता बाहर निकली और बच्चे को वहां नहीं पाया, तो परिजन उसकी खोज में जुट गए.

    छत पर ड्रम में मिला बच्चे का शव

    काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव घर की छत पर रखे एक पानी भरे ड्रम में उतराता हुआ मिला. यह वही ड्रम था जो निर्माणाधीन मकान के पास रखा गया था. परिवार का यह पहला बच्चा था और वह जन्म से ही एक दुर्लभ स्किन डिसऑर्डर इनकंप्लीट स्किन लॉस से जूझ रहा था, जिसका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था.

    परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम संस्कार

    इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार इतना सदमे में था कि उन्होंने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जब शुक्रवार सुबह गांव में यह खबर फैली, तब जाकर मामला सबके सामने आया. गांव के लोगों के बीच डर और आक्रोश का माहौल है क्योंकि यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि भविष्य में और भी ऐसे हादसों की चेतावनी देती है.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    मछरेहटा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक के पिता अनुज कुमार बाहर इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने शुरुआती बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

    ये भी पढ़ें: टीचर्स डे पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में अब शिक्षकों को मिलेगा अब कैशलेस इलाज