Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. सालों बाद वह अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगे. जहां एक ओर फिल्म की रिलीज़ डेट 20 जून तय की गई है, वहीं इसके ट्रेलर का भी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अब ट्रेलर रिलीज़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ चुकी है—13 मई यानी आज रात को ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है.
आमिर ने चुना ट्रेलर लॉन्च का खास तरीका
इस बार कोई बड़े इवेंट या भव्य लॉन्च नहीं रखा गया है. आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक छोटा सा वीडियो साझा कर जानकारी दी कि ट्रेलर को पूरे देश में एकसाथ दिखाया जाएगा. यानी सभी दर्शक एक ही समय पर फिल्म की पहली झलक देख सकेंगे.
यहां और इस समय देखें ट्रेलर
आपको बता दें कि टेलीविजन पर Zee नेटवर्क के सभी चैनलों पर ट्रेलर आज रात 7:50 बजे से 8:10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा. बात करें ऑनलाइन की तो 8:20 बजे तक आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी ट्रेलर अपलोड कर दिया जाएगा.
ट्रेलर को लेकर क्यों है इतना क्रेज़?
सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के ट्रेलर को ‘UA’ सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दे दी है और इसकी सराहना भी की है. वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. ऐसे में उनकी वापसी को लेकर फैन्स खासे उत्साहित हैं.
क्या है फिल्म की थीम?
‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जा रहा है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह अलग है. इस बार कहानी एक स्पेशल बच्चों की बास्केटबॉल टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक अलग तरह का कोच ट्रेन करता है—वह कोच हैं खुद आमिर खान. फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा. 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि समाज में भी एक अहम संदेश दिया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 98.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सुपरहिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: 'थप्पड़ जरूर मारूंगा', सिंगर मीका सिंह ने खुलेआम दी KRK को धमकी