Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने कुछ घंटों के लिए इलाके में दहशत फैला दी. पलसाना क्षेत्र के खंडेला रोड पर स्थित रुपाणा धाम आईटीआई के पास एक प्लास्टिक के बोरे से तेज़ बदबू आने लगी. राहगीरों को शक हुआ कि इसमें किसी की लाश हो सकती है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और इलाके में अफरातफरी मच गई.
बोरे से उठ रही थी बदबू, मौके पर जुटी भीड़
यह मामला शुक्रवार दोपहर का है. जैसे ही सूचना मिली कि सड़क किनारे एक बंद बोरे से गंध आ रही है और उसमें शव हो सकता है, तो रानोली थाना प्रभारी सोहनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. हर किसी के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था.
खुला बोरा, निकला कुत्ते का शव
पुलिस ने जब एहतियात से बोरे को खोला तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. बोरे में किसी इंसान की लाश नहीं, बल्कि एक मरा हुआ कुत्ता था. यह देखकर पुलिस और लोग दोनों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही इस हरकत पर नाराज़गी भी जताई.
शरारती तत्वों की करतूत का अंदेशा
पुलिस ने इस घटना को हल्के में न लेते हुए जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्व की करतूत लग रही है. थाना प्रभारी सोहनलाल का कहना है कि ऐसे काम जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने के लिए किए जाते हैं, जिससे संसाधनों और समय की बर्बादी होती है.
सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें
घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक पोस्ट और स्टेटस वायरल हो गए. कुछ लोगों ने इसे हत्या और अपराध से जोड़कर सनसनी फैला दी, जिससे आम जनता में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इन अफवाहों के पीछे कौन लोग हैं.
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी फर्जी सूचनाएं फैलाकर डर का माहौल बनाने वाले या संसाधन व्यर्थ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दो लड़कियों ने होटल बुलाया, दरवाजा खोलते ही रह गया दंग, फिर शुरू हुआ गंदा खेल, तीन दिन तक रोता-बिलखता रहा युवक