दो लड़कियों ने होटल बुलाया, दरवाजा खोलते ही रह गया दंग, फिर शुरू हुआ गंदा खेल, तीन दिन तक रोता-बिलखता रहा युवक

    Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में रिश्तों की मर्यादा को पैसे की हवस ने कुचल दिया. एक पिता और उसके भतीजे ने साजिश रचकर अपनी ही पहचान का इस्तेमाल करते हुए एक युवक को जाल में फंसा लिया.

    Barmer father and cousin called the young man to a hotel and held him hostage for three days
    Meta AI

    Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में रिश्तों की मर्यादा को पैसे की हवस ने कुचल दिया. एक पिता और उसके भतीजे ने साजिश रचकर अपनी ही पहचान का इस्तेमाल करते हुए एक युवक को जाल में फंसा लिया. फिर उससे मोटी फिरौती वसूलने की योजना बनाई. युवती के नाम पर बुलाकर युवक को बंधक बनाना और उसके साथ अमानवीय व्यवहार करना, यह घटना हर किसी को झकझोर गई.

    युवती के नाम पर भेजा मैसेज

    घटना बाड़मेर के शिवनगर इलाके की है. 21 जून की रात एक 24 वर्षीय युवक, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, उसे व्हाट्सएप पर मैसेज आया. यह मैसेज उसकी परिचित युवती के नंबर से भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि वह और उसकी बहन उससे मिलना चाहती हैं और शिवनगर स्थित कमरे पर बुलाया गया. युवती को पहले से जानने के कारण युवक को कोई शक नहीं हुआ और वह बताए गए पते पर पहुंच गया.

    रूम में घुसते ही जाल में फंस गया युवक

    जैसे ही युवक कमरे में पहुंचा, उसके होश उड़ गए. वहां न कोई युवती थी और न ही कोई बहन. वहां मौजूद थे युवती के पिता, उसका चचेरा भाई और एक अन्य युवक, जिन्होंने मिलकर युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

    न्यूड वीडियो बनाकर मांगी फिरौती

    आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवाए और न्यूड फोटो-वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. फिर उससे 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. युवक ने गुहार लगाई कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो आरोपियों ने रकम घटाकर 5 लाख कर दी. युवक ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई.

    पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर युवक को बचाया

    पीड़ित के परिवार ने आरोपियों से बातचीत का दिखावा करते हुए पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 24 जून को युवक को शिवनगर से सुरक्षित छुड़ा लिया. इस बीच आरोपी फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और युवती के पिता और उसके भतीजे को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. फिलहाल तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

    ये भी पढ़ें: 'मेरी पत्नी वापस दिलवाइए...', पड़ोसी के साथ भागी बीवी, पति ने जनता दरबार में लगाई गुहार, मंत्री जी से कर दी ये डिमांड