टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद आया शुभमन गिल का रिएक्शन, कह डाली दिल छूने वाली बात

    Shubhman Gill Became Captain: भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ जून 2025 से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है.

    Shubhman Gill Became Captain know his first reaction what he says
    Image Source: Social Media

    Shubhman Gill Became Captain: भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ जून 2025 से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की.

    इस सीरीज़ की खास बात ये है कि करीब एक दशक बाद पहली बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गज टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. तीनों खिलाड़ी हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका होगा.

    कप्तानी को लेकर गिल का पहला बयान आया सामने

    नव नियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बीसीसीआई से बात करते हुए कहा "हर क्रिकेटर का सपना होता है देश के लिए लंबे समय तक खेलना, और मुझे ये मौका मिला है कि मैं भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. इस पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, जिसे मैं पूरे समर्पण के साथ निभाना चाहूंगा." गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करना पूरी तरह अलग चुनौती होती है.

    शुभमन गिल का टेस्ट करियर

    • डेब्यू: 26 दिसंबर 2020
    • टेस्ट मैच: 32
    • कुल रन: 1893
    • औसत: 35.05
    • शतक: 5
    • अर्धशतक: 7 गिल ने अपने टेस्ट करियर में कई अहम पारियों से टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला है, और अब कप्तानी के रूप में भी उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.

    इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

    कप्तान: शुभमन गिल, उपकप्तान/विकेटकीपर: ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, ऑलराउंडर: रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

    यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचा ये फेमस कपल, रामलला के किए दर्शन बजरंगबली का भी लिया आशीर्वाद; देखें VIDEO