नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार पहले हुआ था. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक (200 ) जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी शतक (100 ) ठोककर एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने का दुर्लभ कीर्तिमान हासिल किया है.
इससे पहले यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल सुनील गावस्कर के नाम दर्ज थी, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह करिश्मा किया था. गिल ने लगभग 54 साल बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी कर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया है.