दरभंगा में मखाना की खेती सिखने के लिए पानी में उतरे शिवराज सिंह चौहान, बोले- ये तो 'सुपरफूड' है

    बिहार में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरभंगा का दौरा किया. इस दौरान उनका अंदाज कुछ अलग ही था.

    Shivraj Singh Chauhan entered the water to learn Makhana cultivation in Darbhanga said - this is superfood
    मखाना की खेती सिखने के लिए पानी में उतरे शिवराज सिंह चौहान/Photo- X

    दरभंगा: बिहार में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरभंगा का दौरा किया. इस दौरान उनका अंदाज कुछ अलग ही था. धोती-कुर्ता पहनकर वह खुद तालाब में उतर गए और मखाना की खेती के बारे में गहराई से जानकारी ली. मखाना के पौधे रोपते हुए उन्होंने खेतों में कार्यरत किसानों से बातचीत की और मखाना उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को समझने की कोशिश की. 

    कृषि मंत्री ने मखाना अनुसंधान केंद्र में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहाँ उन्होंने मखाना के विभिन्न उत्पादों से जुड़े स्टॉल भी देखे और मखाना की खेती की प्रक्रिया का जायजा लिया. मंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर भी मौजूद थे.

    मखाना बोर्ड के गठन पर हुई चर्चा

    शिवराज सिंह चौहान ने मखाना के उत्पादन में वृद्धि के लिए कई योजनाओं का उल्लेख किया और किसानों से सीधी बातचीत में उनके द्वारा पेश की जा रही समस्याओं को सुना. उन्होंने मखाना के उत्पादन को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकी तरीकों के इस्तेमाल की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने मखाना बोर्ड के गठन पर भी विचार किया, ताकि मखाना के उत्पादन और खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सके. 

    कृषि मंत्री ने बताया कि मखाना उत्पादक किसानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनसे निजात पाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जो किसानों से संपर्क कर उनके सुझावों के आधार पर काम करेगा. कृषि भवन में बैठकर यह बोर्ड नहीं बनेगा, बल्कि इस प्रक्रिया में किसानों की राय को महत्वपूर्ण माना जाएगा.

    पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी दी

    कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भागलपुर दौरे के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इस दौरान मखाना उद्योग को और बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. 

    मखाना को 'सुपरफूड' करार देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने इस पर जोर दिया कि यह न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से लाभकारी है, बल्कि इसके उत्पादन से किसानों की आय में भी वृद्धि हो सकती है. उनका कहना था कि मखाना के सही प्रचार और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से इसका उत्पादन और व्यापार वैश्विक स्तर पर बढ़ सकता है.

    ये भी पढ़ें- यूक्रेन से अपना धन वापस लेगा अमेरिका, ट्रंप ने कहा- मुझे पैसा या उसके बदले कुछ सिक्योरिटी चाहिए