'सिंधु नदी का पानी भारतीय किसानों...' असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर शिवराज सिंह चौहान की दो टूक

    जब बात देश की सुरक्षा और किसानों की भलाई की हो, तो भारत कभी भी किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं है. हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा और साफ संदेश दिया है.

    Shivraj Singh Chauhan blunt answer on Munir nuclear threat
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिका में दिए गए विवादित बयान के बाद भारत ने कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि भारत किसी भी प्रकार की धमकियों से डिगने वाला देश नहीं है और सिंधु जल समझौता अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सिंधु नदी का पानी भारत के किसानों के हित में इस्तेमाल किया जाएगा और इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा.

    दिल्ली में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत को पड़ोसी देशों या किसी भी विदेशी ताकत की धमकियों से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारा देश अपनी संप्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है. चाहे अमेरिका की तरफ से गीदड़ भभकी क्यों न आए या पड़ोसी पाकिस्तान की धमकियां क्यों न हों, भारत अपनी नीति और किसानों के हितों से पीछे नहीं हटेगा."

    शिवराज सिंह चौहान ने सिंधु जल समझौते के संदर्भ में भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह समझौता अब खत्म हो चुका है और सिंधु नदी के जल संसाधनों का उपयोग भारत के किसानों के लिए प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि यह एक निर्णायक कदम है, जो किसानों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है.

    पीएम मोदी का संकल्प और किसानों के हित

    कृषि मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार किसानों के हित में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और उनके हित सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. "प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों के लिए जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह प्रेरणादायक है. वे किसानों की समृद्धि और विकास के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. उनकी स्पष्ट नीति के कारण ही देश में किसान आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ सके हैं."

    पाकिस्तान की ओर से आए परमाणु धमकी

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक डिनर के दौरान भारत को परमाणु हथियारों के प्रयोग की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है और अगर देश पर खतरा महसूस होगा, तो वह "आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा." यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है.

    मुनीर ने सिंधु नदी के पानी को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के बांध बनाने की हरकतों पर नजर रखे हुए है और यदि भारत ने कोई कदम उठाया तो वे दस मिसाइलों के जरिए इसका जवाब देंगे. उनका यह बयान सिंधु जल समझौते को लेकर बढ़ते विवाद को और हवा देता है.

    भारत का मजबूत रुख और चुनौतियाँ

    शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, भारत का रुख स्पष्ट है जल संसाधनों और किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "हम किसी भी प्रकार की धमकी के सामने नहीं झुकेंगे. हमारा देश और हमारे किसान इस तरह की गीदड़ भभकियों से कभी प्रभावित नहीं होंगे. सिंधु जल समझौता समाप्त हो चुका है और हमारा पानी हम खुद अपने लिए सुरक्षित रखेंगे."

    देश में इस तरह के बयान और घटनाएं यह संकेत देती हैं कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में यह आवश्यक है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए दृढ़ और सतर्क रहे.

    ये भी पढ़ें- 'जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुआ था, तब मोदी...' BLA के बैन होते ही जहर उगलने लगे बिलावल भुट्टो