'नया-नया पैदा हुआ है...', कपिल शर्मा पर फिर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा

    टीवी एक्ट्रेस 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं. एक्टर ने एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निसाना साधा है. दरअसल मुकेश खन्ना एक पॉडकॉस्ट अनसेंडर्स विद शार्दुल में बातचीत के लिए पहुंचे.

    'नया-नया पैदा हुआ है...', कपिल शर्मा पर फिर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा
    Image Source: IMDB

    टीवी एक्ट्रेस 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं. एक्टर ने एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निसाना साधा है. दरअसल मुकेश खन्ना एक पॉडकॉस्ट अनसेंडर्स विद शार्दुल में बातचीत के लिए पहुंचे. इस पॉडकॉस्ट में उन्होंने अवॉर्ड शो के पलों को याद किया और एक किस्सा सुनाते हुए कपिल शर्मा पर निशाना साधा है. 

    कपिल ने नमस्ते नहीं किया 

    मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कपिल शर्मा की कॉमेडी को अश्लील करार किया था. इसके बाद अब उन्होंने फिर एक बार उनपर वार किया है. मुकेश खन्ना का कहना है कि कपिल शर्मा ने उन्हें नमस्ते नहीं किया. यह बात उन्होंने उस समय बोली जब अवार्ड शो में बिताए हुए पलों को वो याद कर रहे थे. हालांकि उन्होंने कपिल के इस बर्ताव की तुलना अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे अभिनेताओं से की है. 

    यह भी पढ़े: अब Colors पर नहीं आएगा Big Boss? प्रोडक्शन हाउस ने चैनल से खुद को किया अलग!

    सभी के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए

    उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि यह कहानी सभी के लिए आंखे खोल देने वाली होनी चाहिए ताकी यह समझ आए कि वास्तव में इंडस्ट्री किस तरह से काम करती है. उन्होंने कहा कि ' मैं किसी से बात कर रहा था और उन्हें बता रहा था कि आखिर मुझे कपिल शर्मा शो क्यों पसंद नहीं है.' मुकेश खन्ना ने कहा कि गोल्ड अवार्ड्स में मुझे एक अवार्ड दिया जा रहा था. 

    उन्होंने कहा कि उस अवार्ड फंक्शन में कपिल शर्मा भी था. वही कपिल शर्मा जो नया नया पैदा हुआ था (उस समय कपिल शर्मा इंडस्ट्री में नए थे). यह उस समय की बात है जब वो कॉमेडी सर्कस कर रहे थे. मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें भी अवॉर्ड दिया जा रहा था. कपिल आकर मेरे बगल में बैठ गया और मुझे नमस्ते तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह लगभग मेरे साथ 20 मिनट तक मेरे साथ बैठे रहे उनका नाम पुराका तो वो अवॉर्ड लेकर चले गए.