नई दिल्लीः प्यार, भरोसा और साथ की कसमें तब खौफनाक शक्ल ले लेती हैं जब रिश्तों की नींव ही झूठ पर बनी हो. हाल ही में मेघालय के शिलॉन्ग से सामने आए एक हनीमून ट्रिप ने पूरे देश को चौंका दिया. एक नई शादी, एक रोमांटिक सफर, और फिर एक ऐसी साजिश जिसने भरोसे का गला घोंट दिया.
शिलॉन्ग हनीमून मर्डर: जब पत्नी ही बन गई दुश्मन
इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग घूमने गए थे, लेकिन इस खूबसूरत ट्रिप का अंत इतना भयानक होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. कुछ दिनों बाद राजा का शव पहाड़ियों से बरामद हुआ और पत्नी सोनम गायब हो गई.
अब मेघालय पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. डीजीपी आई नोंगरांग के मुताबिक, सोनम ने ही भाड़े के हत्यारों को बुलाया था और अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस की छानबीन के बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया और तीन अन्य हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच अभी जारी है, और इसमें और भी चेहरे बेनकाब हो सकते हैं.
लेकिन, ये अकेला मामला नहीं है, जब एक पत्नी ने पति के साथ विश्वासघात किया हो. हाल के दिनों में देशभर से ऐसी कई कहानियां सामने आई हैं, जिन्होंने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मेरठ: जब प्यार में अंधी पत्नी ने टुकड़ों में काट डाला पति
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया सौरभ हत्याकांड तो दिल दहला देने वाला था. 3 मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया. जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान गर्भवती थी और जेल में प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद यह भी साबित हो गया. इस मामले में भी प्रेम संबंधों ने एक निर्दोष की जान ले ली.
औरैया: शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने रची खौफनाक साजिश
उत्तर प्रदेश के ही औरैया जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां दिलीप नाम के युवक की शादी को महज 15 दिन ही हुए थे कि उसकी हत्या कर दी गई. जांच में पता चला कि दिलीप की पत्नी प्रगति का चार साल से अनुराग नामक युवक से प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी वह अनुराग को नहीं छोड़ना चाहती थी. ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 19 मार्च को दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात में भी प्यार की आड़ में साजिश और खून का खेल खेला गया.
ये भी पढ़ेंः चीनी J-35A स्टील्थ फाइटर बदल देगा दुनिया का नजरिया! पाकिस्तान के एयर पावर के खिलाफ भारत कितना तैयार?