अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे शिखर धवन, VIDEO सोशल मीडिया पर किया शेयर

    इन दिनों आईपीएल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है, लेकिन इस बार मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन नजर नहीं आ रहे हैं. धवन, जो अपनी शानदार ओपनिंग और मस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने पिछले सीजन के बाद ही क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

    अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे शिखर धवन, VIDEO सोशल मीडिया पर किया शेयर
    Image Source: Social Media

    इन दिनों आईपीएल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है, लेकिन इस बार मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन नजर नहीं आ रहे हैं. धवन, जो अपनी शानदार ओपनिंग और मस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने पिछले सीजन के बाद ही क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि वे मैदान से भले दूर हों, लेकिन इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा में हैं.

    घर पर बनाई रील, साथ दिखीं खास महिला

    12 अप्रैल को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वे अपने दिल्ली वाले घर में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक महिला भी दिख रही है, जो एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. ये महिला और कोई नहीं, वही हैं जिन्हें पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग जगहों पर धवन के साथ देखा गया है. अब इस वीडियो के बाद लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच रिश्ता पक्का हो गया है.

    कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड?

    धवन की गर्लफ्रेंड का नाम है सोफी शाइन, जो आयरलैंड की रहने वाली हैं और मार्केटिंग फील्ड में काम करती हैं. दोनों को पहली बार नवंबर 2023 में एक इवेंट में साथ देखा गया था. इसके बाद जनवरी में एक क्रिकेट मैच के दौरान भी दोनों को एक साथ स्टेडियम में बैठे देखा गया. इसके बाद से ही वे कई शादियों, इवेंट्स और इंटरव्यू में साथ नजर आए हैं. शिखर धवन की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से हुई थी. दोनों कुछ सालों तक अलग रहने के बाद 2023 में तलाक ले चुके हैं. तलाक के बाद से ही धवन अपने नए जीवन की ओर बढ़ रहे हैं.

    क्या होगी जल्द शादी?

    हाल ही में एक इंटरव्यू में जब धवन से दूसरी शादी और नए रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि उन्हें वहां मौजूद सबसे खूबसूरत महिला से प्यार है. खास बात यह है कि उस वक्त सोफी भी वहीं मौजूद थीं, और शर्माती नजर आईं. अब घर पर साथ रील बनाने और वक्त बिताने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता जल्द ही नए मुकाम पर पहुंच सकता है.