आप लोग प्रार्थना करें कि..., अस्पताल में भर्ती हुईं शहनाज गिल, करण वीर मेहरा ने फैंस से की खास अपील

    Shehnaaz Gill Admitted Hospital: मनोरंजन जगत से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. फिल्म और टीवी की चहेती अदाकारा शहनाज गिल की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Shehnaaz Gill admitted to hospital Karan Veer Mehra made a special appeal to fans
    Image Source: Instagram/ Screengrab

    Shehnaaz Gill Admitted Hospital: मनोरंजन जगत से एक चिंताजनक खबर सामने आई है.  फिल्म और टीवी की चहेती अदाकारा शहनाज गिल की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें किस वजह से एडमिट किया गया है, लेकिन उनकी हॉस्पिटल से वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. 

    सोमवार को 'बिग बॉस 18' के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा शहनाज से मिलने अस्पताल पहुंचे.  उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए न सिर्फ एक्ट्रेस की सेहत को लेकर जानकारी दी, बल्कि फैंस से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील भी की. 

    करण वीर मेहरा ने शेयर किया इमोशनल पल

    करण वीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें शहनाज अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं.  उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है, और हाथ पर पट्टियां भी नजर आ रही हैं.  वीडियो में करण उनके पास बैठकर बात कर रहे हैं और कैमरे को दिखाते हुए कहते हैं, "मैं चाहता हूं कि आप लोग प्रार्थना करें कि यह लड़की पूरी ऊर्जा के साथ जल्द से जल्द वापस आ जाए. "

    शहनाज इस बीच हँसते हुए अपना चेहरा छुपा लेती हैं और कहती हैं, "ये मुझे हंसा रहा है. " यह पल जितना भावुक था, उतना ही सुकून देने वाला भी कि शहनाज अपनी मुस्कान अब भी नहीं भूली हैं. 

    दोनों की प्रोफेशनल ज़िंदगी पर एक नज़र

    शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी और इसके बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.  इन दिनों वे अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'एक कुड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' का खिताब जीतने के बाद खूब नाम कमाया है.  जल्द ही वे बॉलीवुड फिल्म ‘दीवाने की दीवानियत’ से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. 

    फैंस कर रहे दुआएं

    शहनाज के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.  हर किसी की यही दुआ है कि वह जल्द ही ठीक होकर फिर से उसी एनर्जी और मुस्कान के साथ लौटें, जिससे वह सबकी पसंदीदा बनी हुई हैं.

    यह भी पढ़ें- संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मोदी का भव्य स्वागत