संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मोदी का भव्य स्वागत

    Meeting of NDA Parliamentary Party: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया. यह बैठक कई मायनों में अहम रही, क्योंकि हाल ही में सफल हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के बाद यह एनडीए सांसदों की पहली सामूहिक बैठक थी.

    NDA Parliamentary Party grand welcome to Modi on the success of Operation Sindoor
    Image Source: ANI

    Meeting of NDA Parliamentary Party: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया.  यह बैठक कई मायनों में अहम रही, क्योंकि हाल ही में सफल हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के बाद यह एनडीए सांसदों की पहली सामूहिक बैठक थी.  बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे. 

    बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार स्वागत से हुई, जहां एनडीए सांसदों ने 'हर हर महादेव' के गगनभेदी नारों के साथ उनका अभिनंदन किया.  इस अवसर पर देश की सैन्य सफलता और राष्ट्रीय सुरक्षा में केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया. 

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर एनडीए का प्रस्ताव

    बैठक में पारित प्रस्ताव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी गई.  यह प्रस्ताव न केवल सैन्य नेतृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि सरकार की सुरक्षा रणनीति में विश्वास भी दर्शाता है.  इस पहल को एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिसने भारत की रक्षा नीति को और अधिक सशक्त किया है. 

    उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी

    बैठक ऐसे समय में हुई है जब उपराष्ट्रपति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने जा रही है.  चूंकि एनडीए के पास संसद में स्पष्ट बहुमत है, इसलिए उपराष्ट्रपति पद पर अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर गठबंधन पूरी तरह आश्वस्त है.  ऐसे में उम्मीदवार का चयन अब केवल एक औपचारिक प्रक्रिया रह गया है.

    यह भी पढ़ें- पुतिन और ट्रंप की अदावती जंग में कूदा अमेरिका का कट्टर दुश्मन वेनेजुएला! सीना तानकर करेगा मदद