'हम युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार', पहलगाम हमले पर शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी; जानिए क्या कहा

    शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह भी कहा कि उनका देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

    Shehbaz Sharif threat on Pahalgam attack
    शहबाज शरीफ | Photo: ANI

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा पहलगाम हमले में इस्लामाबाद की संलिप्तता को लेकर लगाए गए आरोपों को सख्त तरीके से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भारत के ये आरोप बिना किसी विश्वसनीय जांच और ठोस साक्ष्य के लगाए गए हैं. शहबाज शरीफ ने भारत से आग्रह किया कि वह आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले को बंद करे और पहलगाम हमले की एक निष्पक्ष और तटस्थ जांच की अपील की. साथ ही, शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह भी कहा कि उनका देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

    आरोपों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान सेना प्रमुख की उपस्थिति में भारत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसे आरोपों से केवल दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत की कोई कार्रवाई होती है, तो पाकिस्तान उसे पूरी ताकत से जवाब देगा. शहबाज ने यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन इस शांति को कमजोरी नहीं समझा जाए.

    इस दौरान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से सिंधु नदी के पानी को लेकर भारत की किसी भी संभावित कार्रवाई पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी के पानी को रोकने की कोशिश की, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से इसका जवाब देगा.

    पहलगाम हमले की तटस्थ जांच की अपील

    शहबाज शरीफ ने भारत से आग्रह किया कि वह पहलगाम आतंकी हमले के मामले में एक तटस्थ जांच के लिए तैयार हो. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तटस्थ और पारदर्शी जांच में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस मामले में सभी आरोपों को तथ्यों के आधार पर सुलझाने की दिशा में काम किया जाएगा. शहबाज ने यह भी कहा कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, पाकिस्तान कभी भी अपने सम्मान से समझौता नहीं करेगा और किसी भी प्रकार के दबाव के आगे झुकेगा नहीं.

    2019 के बालाकोट हमले का जिक्र

    अपने बयान में शहबाज शरीफ ने 2019 के बालाकोट हमले का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उस समय अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया था और भविष्य में भी किसी प्रकार के दुस्साहस का उसी तरह जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान की सैन्य प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सैन्य शक्ति को साबित कर दिया है और अब भी किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना को देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश भी दिया. 

    ये भी पढ़ेंः मुनीर की टांगें कांप रहीं, शहबाज बिलबिला रहा... भारत के खौफ से पाकिस्तान ने जवानों के हाथ से मोबाइल भी छीना